आधी रात को अचानक नगर परिषद की दुकानों में लगी भीषण आग , लाखों का नुकसान 

कुल्लू के ढालपुर में शनिवार देर रात को नगर परिषद की दुकानों में आग लग गई। अचानक लगी इस आग में पांच सब्जी मालिकों की दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गई है , जबकि चार अन्य दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। आगजनी की इस घटना में पीड़ित दुकान मालिकों को लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है

Jan 21, 2024 - 19:19
 0  17
आधी रात को अचानक नगर परिषद की दुकानों में लगी भीषण आग , लाखों का नुकसान 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  21-01-2024
कुल्लू के ढालपुर में शनिवार देर रात को नगर परिषद की दुकानों में आग लग गई। अचानक लगी इस आग में पांच सब्जी मालिकों की दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गई है , जबकि चार अन्य दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। आगजनी की इस घटना में पीड़ित दुकान मालिकों को लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। 
घटना की सूचना मिलते ही नगर परिषद ढालपुर के अध्यक्ष और पार्षद भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित दुकानदारों से भी बात की। नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने प्रभावितों को आश्वासन दिया कि यहां फिर से दुकानें बनाई जाएंगी और उन्हें पुन: बसाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभावितों की पूरी मदद की जाएगी। 
गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि यह कमेटी की दुकानें न्यूज एजेंसी वालों सहित सब्जी बालों को दी गई हैं। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बताया कि आग से तीन सब्जी की दुकानें, एक न्यूज एजेंसी सहित सात दुकानें जलकर राख हुई है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow