बुजुर्ग का एटीएम बदलकर निकाले 74000 , आरोपी जीरकपुर से गिरफ्तार

जिला मुख्यालय के बिला राउंड के एक बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर युवक ने 74000 की राशि के गबन का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक शहर के बिला राउंड के रहने वाले अनूप आनंद भटनागर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि 23 अप्रैल को नाहन के एसबीआई की मुख्य शाखा में वह जब एटीएम कार्ड से पैसे निकाल रहे थे तो इसी दौरान किसी व्यक्ति ने इनका एटीएम चोरी कर लिया

May 16, 2024 - 19:04
 0  90
बुजुर्ग का एटीएम बदलकर निकाले 74000 , आरोपी जीरकपुर से गिरफ्तार
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  16-05-2024
जिला मुख्यालय के बिला राउंड के एक बुजुर्ग का एटीएम कार्ड बदलकर युवक ने 74000 की राशि के गबन का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक शहर के बिला राउंड के रहने वाले अनूप आनंद भटनागर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि 23 अप्रैल को नाहन के एसबीआई की मुख्य शाखा में वह जब एटीएम कार्ड से पैसे निकाल रहे थे तो इसी दौरान किसी व्यक्ति ने इनका एटीएम चोरी कर लिया , जिससे अज्ञात व्यक्ति ने उनके एटीएम से 74000 की निकासी भी की। इस बाबत उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। 
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर के नेतृत्व में एसआईटी  का गठन किया , जिसके चलते पुलिस ने एटीएम की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी आरंभ कर दी तो पता चला कि एक व्यक्ति द्वारा बुजुर्ग का एटीएम चोरी कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में हमीरपुर के रहने वाला निखिल नामक व्यक्ति को पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। 
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि जिला मुख्यालय नाहन के बिला राउंड के रहने वाले अनूप आनंद भटनागर ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था की एसबीआई की मुख्य शाखा के एटीएम से उनका एटीएम कार्ड किसी ने चोरी कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया , जिसके चलते एसआईटी ने जब सीसीटीवी फुटेज को खंगालना आरंभ किया तो हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के निखिल कुमार तक पुलिस की जांच पहुंची। 
पुलिस ने आरोपी को पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया जिसे गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से आग्रह किया कि इस प्रकार की लापरवाही न बरते। उन्होंने कहा कि जब भी एटीएम में जाएं तो वह अपने कार्ड को एटीएम मशीन में ना छोड़ें और अपने आसपास के व्यक्ति पर नजर रखे। साथ ही उन्होंने कहा कि साइबर अपराध के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं जिसके चलते कोई भी व्यक्ति एटीएम के पासवर्ड और ओटीपी को किसी के साथ शेयर न करें। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow