सन फार्मा ने बहराल स्कूल में छात्रों को मलेरिया और इसकी रोकथाम पर किया जागरूक 

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर राजकीय उत्कृष्ट उच्च विद्यालय बहराल में सन फार्मा कम्युनिटी हेल्थ केयर सोसाइटी पांवटा साहिब द्वारा मलेरिया और इसकी रोकथाम पर जागरूकता सत्र आयोजित

Apr 25, 2024 - 19:42
 0  8
सन फार्मा ने बहराल स्कूल में छात्रों को मलेरिया और इसकी रोकथाम पर किया जागरूक 

यंगवार्ता न्यूज़ - बरहाल    25-04-2024

विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर राजकीय उत्कृष्ट उच्च विद्यालय बहराल में सन फार्मा कम्युनिटी हेल्थ केयर सोसाइटी पांवटा साहिब द्वारा मलेरिया और इसकी रोकथाम पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। 

सभी बच्चों ने मलेरिया पर पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लिया तथा कक्षा एक से 10वीं तक के विजेताओं को सन फार्मा की ओर से 15 पुरस्कार दिये गये। कार्यक्रम के लिए चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीना सबलोक और उनकी टीम ने स्कूल का दौरा किया। 

कक्षा 5वीं के आयुष, समर और कृष को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार मिला। प्रथम पुरस्कार सचिन (8वां), कंचन (10वां), अनुष्का (9वां), चांदनी (6वां), द्वितीय पुरस्कार गुंजन (10वां), मधु (7वां), राधिका (7वां), पायल (10वां) को दिया गया।

तृतीय पुरस्कार सावन (9वां), तनुश्री (6वां), मानवी(7वां), अनुष्का (9वां) सांत्वना पुरस्कार चांदनी (6वां), पायल (10वां).. शिक्षक श्यामलाल (एचटी), गंगादेवी, रेनू इस मौके पर मनवीर, शशीबाला आदि मौजूद रहे। हेड मास्टर श्री जे.पी. जोशी ने समय-समय पर छात्रों को प्रेरित करने के लिए सन फार्मा के प्रयासों की सराहना की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow