यातायात नियमों को तोड़ना पड़ा महंगा,गाड़ियों की छत पर बैठ हुड़दंग मचा रहे पर्यटक पहुंचाए थाने

कालका-शिमला एनएच पर दो गाड़ियों में सवार पर्यटकों को यातायात नियमों को तोड़ना महंगा पड़ गया। पर्यटकों के तीन-तीन हजार रुपये के चालान काटे गए। वहीं उन्हें कुछ समय पुलिस थाने में भी बिताना पड़ा

May 4, 2024 - 21:45
 0  25
यातायात नियमों को तोड़ना पड़ा महंगा,गाड़ियों की छत पर बैठ हुड़दंग मचा रहे पर्यटक पहुंचाए थाने

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    04-05-2024

कालका-शिमला एनएच पर दो गाड़ियों में सवार पर्यटकों को यातायात नियमों को तोड़ना महंगा पड़ गया। पर्यटकों के तीन-तीन हजार रुपये के चालान काटे गए। वहीं उन्हें कुछ समय पुलिस थाने में भी बिताना पड़ा। मामला नेशनल हाईवे पर कंडाघाट के समीप का है। इसमें शिमला से सोलन की तरफ आ रहे पर्यटक अपनी गाड़ियों की खिड़कियों और छत पर लटके हुए थे। 

इनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जब सूचना पुलिस को मिली तो कंडाघाट में इन सैलानियों को पकड़ लिया और पुलिस थाने ले गए। इनके चालान काटकर उन्हें कुछ समय के लिए थाना में भी रखा गया।

जानकारी के अनुसार बाहरी राज्यों में अधिक गर्मी के चलते पर्यटक घूमने के लिए हिमाचल की ठंडी वादियों का रुख कर रहे हैं। लेकिन इनमें से चंद पर्यटक एनएच पर हुड़दंग और यातायात नियमों को तोड़ते रहते हैं। अब इन मामलों को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। यातायात नियमों को तोड़ने पर सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ जाता है। 

पुलिस ने भी जगह-जगह पर जवानों की तैनाती की है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने पर चालान काटे हैं। कालका-शिमला एनएच पर हुड़दंग मचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow