नेशनल हाईवे अंबाला-देहरादून को हराभरा बनाने में जुटी मेरा गांव मेरा देश संस्था , सड़क किनारे किया पौधारोपण

मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा मेरा गांव मेरा देश हो हरा-भरा मुहिम के अंतर्गत माजरा बाईपास नेशनल हाईवे 7 अंबाला देहरादून मार्ग पर पौधारोपण किया गया तथा इस डिवाइडर चौंक को सुंदर बनाने का संकल्प लिया

Aug 7, 2023 - 19:05
Aug 7, 2023 - 19:11
 0  9
नेशनल हाईवे अंबाला-देहरादून को हराभरा बनाने में जुटी मेरा गांव मेरा देश संस्था , सड़क किनारे किया पौधारोपण
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  07-08-02023
मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा मेरा गांव मेरा देश हो हरा-भरा मुहिम के अंतर्गत माजरा बाईपास नेशनल हाईवे 7 अंबाला देहरादून मार्ग पर पौधारोपण किया गया तथा इस डिवाइडर चौंक को सुंदर बनाने का संकल्प लिया। 
 
 
मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के अंतर्गत मेरा गांव मेरा देश हो हरा-भरा मुहिम चलाई गई है जिसके चलते आज नेशनल हाईवे 7 चंडीगढ़ देहरादून मार्ग के माजरा बाईपास पर संस्था के द्वारा पौधारोपण किया गया जिसमें आज मिश्रवाला पंचायत के पूर्व बीडीसी सदस्य फरीद खान तथा माजरा के समाजसेवी सर्वेश अग्रवाल, तथा  शिवा स्पोर्ट्स क्लब कोटडी ब्यास का विशेष योगदान रहा। 
 
 
मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा मेरा गांव मेरा देश है हरा-भरा मुहिम चलाई गई है जिसके चलते संस्था के द्वारा अभी तक लगभग 1000 पौधे लगा चुके हैं। वहीं संस्था के द्वारा आज लगभग 51 पौधे नेशनल हाईवे चौक के डिवाइडर पर लगाए गए हैं यह पौधे ऐसे हैं कि जो सजावटी हैं तथा जिन की हाइट अधिक नहीं होगी। 
 
 
 नेशनल हाईवे के नियमों को देखते हुए यह पौधे लगाए गए हैं वहीं संस्था के द्वारा यह भी संकल्प लिया गया कि इस चौंक की साज-सजावट संस्था के सदस्यों के द्वारा समय-समय पर की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow