मंडी मैराथन में भाग लेने के लिए क्यूआर कोड जारी : ओम कांत ठाकुर

वोटर  जागरूकता अभियान के अंतर्गत 18 मई को मंडी नगर निगम एरिया  में मंडी मैराथन आयोजित की जाएगी। मैराथन में  भाग लेने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय मंडी द्वारा क्यूआर कोड जारी

May 1, 2024 - 16:31
 0  22
मंडी मैराथन में भाग लेने के लिए क्यूआर कोड जारी : ओम कांत ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    01-05-2024

वोटर  जागरूकता अभियान के अंतर्गत 18 मई को मंडी नगर निगम एरिया  में मंडी मैराथन आयोजित की जाएगी। मैराथन में  भाग लेने के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय मंडी द्वारा क्यूआर कोड जारी कर दिया गया है। क्यूआर कोड को स्कैन करके मैराथन में भाग लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा निर्वाचन कार्यालय मंडी में भी आवेदन किया जा सकता है।

इस बारे जानकारी देते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मंडी ओम कांत ठाकुर ने बताया कि मंडी विधानसभा क्षेत्र में स्वीप के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तीन तरह की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। 6 मई को डेमोक्रेसी क्विज प्रतियोगिता, 15 मई को मंडी नगर निगम में सफाई अभियान और 18 मई को मंडी मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 

18 मई को मंडी मैराथन प्रतियोगिता में 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी नागरिक भाग ले सकता है। उन्होंने  कहा की क्यूआर कोड स्कैन करके मंडी मैराथन  में भाग लेने के लिए आवेदन किया जा सकता है।  

ठाकुर ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में भी 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी नागरिक भाग ले सकता है। वल्लभ  गवर्नमेंट कॉलेज मंडी में 6 मई को डेमोक्रेसी क्विज प्रतियोगिता के साथ अन्य गतिविधियों आयोजित की जाएगी। इसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। 

एसडीएम ने बताया कि स्वच्छता के लिए श्रमदान जरूरी और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी थीम को लेकर 15 मई को मंडी नगर निगम हर वार्ड में सफाई अभियान के चलाया जाएगा जिसमें सफाई के साथ-साथ जागरूकता का संदेश भी दिया जाएगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow