सिरमौर में लहसुन, अदरक समेत सब्जियों की होती है बम्पर पैदावार, बाबजूद इसके नहीं मिलता उचित मूल्य 

सिरमौर में लहसुन अदरक समेत नगदी सब्जियों की बंपर पैदावार होती है लेकिन किसानों को आज भी उनकी नदी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिलता है किसानों को अपनी नदी फसलों को स्टोरेज करने की सुविधा भी प्रदेश सरकार ने आज तक नहीं

Jul 5, 2024 - 15:28
 0  11
सिरमौर में लहसुन, अदरक समेत सब्जियों की होती है बम्पर पैदावार, बाबजूद इसके नहीं मिलता उचित मूल्य 

जंगली जानवर भी पहुंचाते है किसानों की फसलों को भारी नुकसान

राज्य अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने साधा प्रदेश व केंद्र सरकार पर निशाना

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   05-07-2024

सिरमौर में लहसुन अदरक समेत नगदी सब्जियों की बंपर पैदावार होती है लेकिन किसानों को आज भी उनकी नदी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिलता है किसानों को अपनी नदी फसलों को स्टोरेज करने की सुविधा भी प्रदेश सरकार ने आज तक नहीं दी है लगातार प्रदेश व केंद्र सरकार किसानों का शोषण कर रही है। 

हिमाचल प्रदेश किसान सभा जिला सिरमौर इकाई की एक बैठक नाहन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर ने केंद्र व प्रदेश सरकार को किसान विरोधी करार दिया है। 

मीडिया से रूबरू होते हुए कुलदीप सिंह तंवर ने बताया कि जिला सिरमौर भी अब नदी फसलों की ओर बढ़ा है बीते कई सालों से जिला सिरमौर में अदरक लहसुन समेत अनेक कई फसलों की बंपर पैदावार हो रही है लेकिन उन्हें अपनी फसलों को रखना स्टोरेज करने समेत बेचने की उचित व्यवस्था व सुविधा नहीं है। 

लगातार जिला के किसानों की नदी फसलों को जंगली जानवर नुकसान पहुंचा रहे हैं कोई समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है उन्होंने कहा कि किसान बागवान अपनी समस्याओं को समय-समय पर प्रदेश व केंद्र सरकार की समक्ष उठाते रहे हैं लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन किया धरने दिए आज भी हरियाणा पंजाब राजस्थान की किसान अपनी मांगों की समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं लेकिन केंद्र की मोदी सरकार की शान विरोधी है लगातार पूंजीपतियों की ऋण माफ किया जा रहे हैं। 

किसानों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है किसान विरोधी लाई गई तीन काले कानून को भी किसान ऑन के आंदोलन के बाद मजबूरन मोदी सरकार को वापस लेना पड़ा आज की किसान अपनी कई समस्याओं को लेकर संघर्षरत है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow