पालमपुर में पांच दिवसीय शिविर में किसानों को मशरूम उत्पादन का दिया प्रशिक्षण

बागवानी विभाग द्वारा मशरूम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पालमपुर में शुक्रवार को पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया गया है। इस अवसर पर बागवानी विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर कमलशील नेगी ने बतौर मुख्यातिथि प्रतिभागियों संबोधित

Jun 15, 2024 - 10:38
 0  10
पालमपुर में पांच दिवसीय शिविर में किसानों को मशरूम उत्पादन का दिया प्रशिक्षण

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    15-06-2024

बागवानी विभाग द्वारा मशरूम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पालमपुर में शुक्रवार को पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया गया है। इस अवसर पर बागवानी विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर कमलशील नेगी ने बतौर मुख्यातिथि प्रतिभागियों संबोधित करते हुए कहा कि किसान मशरूम की खेती कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते है। 

एक पौष्टिक आहार अपने परिवार को उपलब्ध करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बागबानी विभाग की ओर से मशरूम उत्पादन के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी आरंभ किए गए हैं ताकि किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी हो सके।

बागवानी विभाग के उपनिदेशक डॉ कमलशील नेगी ने प्रार्थियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भी दिए। इस अवसर पर विषय वाद विशेषज्ञ डॉक्टर हितेंद्र पटियाल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा इस प्रशिक्षण शिविर में किसानों को मशरूम की खेती उसकी बीमारियों, मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। मशरूम उत्पादक डॉक्टर सुनील कुमार ने भी किसानों को संबोधित किया। 

इस अवसर पर फ्रूट टेक्नोलॉजिस्ट डॉ सुबोध चंदर, विषय वाद विशेषज्ञ पालमपुर डॉ. नीरज शर्मा सुलह, विषय वाद विशेषज्ञ धर्मपुर मंडी डॉ. अनिल ठाकुर, उद्यान विकास अधिकारी डॉ राजेश पटियाल और उद्यान प्रसार अधिकारी किरण कुमारी आदि ने भी किसानों को संबोधित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow