अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजगढ़ स्कूल में करवाया योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर  वैद्य सूरत सिंह स्मारक राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में खंड स्तरीय योग दिवस को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया

Jun 22, 2024 - 15:34
 0  10
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राजगढ़ स्कूल में करवाया योगाभ्यास

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़   22-06-2024

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर  वैद्य सूरत सिंह स्मारक राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में खंड स्तरीय योग दिवस को बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। 

जिसकी अध्यक्षता  तहसीलदार राजगढ़ एनडी शर्मा  ने की। योग शिक्षिका कमलेश चैहान ने उपस्थित विद्यार्थियों और शिक्षकों को योगाभ्यास करवाया।मुख्य अतिथि तहसीलदार राजगढ़ ने  उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्ति व विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बधाई शुभकामनाएं दी गई। 

उन्होंने उपस्थित लोगों से निवेदन किया कि योग को सिर्फ एक दिवस पर मनाने तक ही सीमित नहीं रखें बल्कि  इसे अपने दैनिक जीवन में ,अपने व्यवहार में, अपने आचरण में ढालने का प्रयास करें। तभी हम इसके मूल उद्देश्यों को सार्थक सिद्ध कर सकेंगे।
  
इस मौके  पर आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी मंजू शर्मा, योग शिक्षिका कमलेश चैहान, कार्यकारी प्रधानाचार्य कमलेश चौहान, एनएसएस प्रभारी सुभाष ठाकुर, यूथ एंड इको क्लब प्रभारी प्रवीण शर्मा ,एनसीसी प्रभारी राजेश भारत, देवेंद्र चैहान, डॉ बलबीर, सुमन राणा, पुष्पा ठाकुर, ओम प्रकाश ठाकुर, मनीष भारद्वाज, वीरेंद्र कंवर उर्दू अध्यापक इत्यादि व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में करीब तीन सौ बच्चों ने भाग लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow