बारिश से किसानों को राहत : कृषि केंद्र में बिजाई का बीज न मिलने से किसान मायूस

जिला सिरमौर के हरिपुरधार, सहित ऊपरी इलाकों में मक्का की बिजाई का काम शुरू हो गया है,बारिश के बाद मक्के ही होने वाली बिजाई का कार्य पांवटा के पहाड़ी इलाकों में शुरू हो गया है लेकिन कृषि केंद्र में बिजाई का बीज न मिलने की वजह से किसान मायूस

Jun 22, 2024 - 15:50
 0  12
बारिश से किसानों को राहत : कृषि केंद्र में बिजाई का बीज न मिलने से किसान मायूस

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    22-06-2024

जिला सिरमौर के हरिपुरधार, सहित ऊपरी इलाकों में मक्का की बिजाई का काम शुरू हो गया है,बारिश के बाद मक्के ही होने वाली बिजाई का कार्य पांवटा के पहाड़ी इलाकों में शुरू हो गया है लेकिन कृषि केंद्र में बिजाई का बीज न मिलने की वजह से किसान मायूस हो गए है। 

बताते चले की पांवटा साहिब के दून क्षेत्र और पहाड़ी क्षेत्र में सबसे ज्यादा मक्का की पैदावार होती है लेकिन इस बार लेट बारिश होने के कारण पहले तो किसानों को बिजाई के लिए इंतजार करना पड़ा,अब बारिश हुई तो मक्का का बीज नहीं मिल रहा है। जिसके चलते किसान मायूस हो गए हैं। 

किसानों ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से मक्का का बीज ना मिलने की वजह से किसान अब मक्का का बीज नहीं खरीद पा रहे हैं। कुछ लोगों ने तो महंगे दामों पर दुकानदारों से मक्का खरीद लिया है, लेकिन कई किसान ऐसे हैं जो अभी भी बीज का इंतजार कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow