पावंटा साहिब में डेंगू से दूसरी मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

 पांवटा साहिब में देखने कों मिल रहा है की डेंगू तेजी से अपने पैर पसार रहा है। अब डेंगू से दूसरी मौत पांवटा साहिब की 36 वर्षीय रितु शर्मा की हुई। बुधवार 8:00 बजे के करीब हरियाणा के मुलाना मेडिकल कॉलेज में रितु शर्मा ने अंतिम सांसें ली

Oct 13, 2023 - 15:28
 0  96
पावंटा साहिब में डेंगू से दूसरी मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

यंगवार्ता न्यूज़ -  पांवटा साहिब     13-10-2023

 पांवटा साहिब में देखने कों मिल रहा है की डेंगू तेजी से अपने पैर पसार रहा है। अब डेंगू से दूसरी मौत पांवटा साहिब की 36 वर्षीय रितु शर्मा की हुई। बुधवार 8:00 बजे के करीब हरियाणा के मुलाना मेडिकल कॉलेज में रितु शर्मा ने अंतिम सांसें ली,

बता दें की 3-4 रोज पहले ही रितु शर्मा को अचानक तेज बुखार आया,टेस्ट करवाने पर पता चला कि उन्हें डेंगू हो गया है। इसके बाद उन्हें जुनेजा अस्पताल में उपचाराधीन किया गया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया उसके बाद साईं अस्पताल में उनका इलाज किया गया।

लेकिन वहां से भी कोई फायदा नहीं हुआ,थक हार कर परिवार के लोग उन्हें देहरादून लेकर गए लेकिन देहरादून के दर्जन भर अस्पतालों में एक भी बैड खाली नहीं मिला।

सभी बड़े अस्पतालों में डेंगू से मरीज भरे हुए थे, इसके बाद परिवार के लोग रितु शर्मा को हरियाणा के पास मुलाना मेडिकल कॉलेज में लेकर गए जहां उन्होंने बुधवार देर शाम दम तोड़ दिया।

अपने पीछे वह एक बेटा जो पांचवीं कक्षा में पढ़ता है और दो बेटियां छोड़ गई हैं उनके पति नरेंद्र शर्मा और बच्चे अब तक विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि उनके बीच उनकी पत्नी और बच्चों की मां नहीं रही है

उन्होंने सभी को अपील करते हुए कहा कि डेंगू को हल्के में ना ले बुखार आने पर टेस्ट आवश्य करवाएं और किसी अच्छे अस्पताल में इलाज के लिए जरूर जाए।

परिवार के लोगों ने अपील करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद, पंचायतें मिलकर डेंगू को हराने के लिए कम करें अधिक से अधिक अवेयरनेस कैंप लगाए जाएं ताकि डेंगू जो इस बार बेहद ख़तरनाक रूप लेकर आया है उसे पर काबू पाया जा सके।

जानकारी मुताबिक इस बार डेंगू बेहद खतरनाक रूप में सामने आया है लोगों को अवेयरनेस की भी कमी देखने को मिल रही है। बता दे कि डेंगू आपके आसपास खड़े साफ पानी में पैदा होता है जैसे टायर, खुले डब्बे, गमले ऐसी जगह है जहां पर बारिश का पानी इकट्ठा हुआ हो। 

वहां डेंगू का मच्छर पनपता है। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि अपने आसपास पानी इकट्ठा न होने दे ताकि डेंगू के लार्वा ना बन पाए। वही डेंगू के साथ-साथ चिकनगुनिया के भी मामले सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपिल की है कि साफ-सफाई रखें, घर के आस-पास घास न उगने दें, पानी खड़ा न होने दें। हो सके तो फाॅग स्प्रे करते रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow