नाहन के मुख्य बाजारों में प्रतिबंधित पॉलिथीन व प्लास्टिक पर छापेमारी

जिला मुख्यालय नाहन के मुख्य बाजारों में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एसडीएम के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा गठित चार टीमों ने प्रतिबंधित पॉलीथिन प्लास्टिक के प्रयोग करने वालों पर कार्रवाई का डंडा चलाया

Jun 28, 2024 - 15:21
 0  16
नाहन के मुख्य बाजारों में प्रतिबंधित पॉलिथीन व प्लास्टिक पर छापेमारी

जिला प्रशासन ने 4 टीमों का किया गठन, अलग अलग क्षेत्र में एक साथ हुई कार्रवाई

SDM के नेतृत्व में टीमों ने कसा पॉलीथिन प्लास्टिक प्रयोग करने वालों पर शिकंजा

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   28-06-2024

जिला मुख्यालय नाहन के मुख्य बाजारों में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एसडीएम के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा गठित चार टीमों ने प्रतिबंधित पॉलीथिन प्लास्टिक के प्रयोग करने वालों पर कार्रवाई का डंडा चलाया। शहर के मुख्य बाजारों में अलग-अलग स्थानों पर टीमों ने एक साथ कार्रवाई अमल में लाई। 

इस दौरान टीमों ने प्रतिबंधित पॉलीथिन प्लास्टिक को कब्जे में लिया और प्रयोग में ला रहे संबंधित दुकानदारों के मोटे चालान कर जुर्माना वसूला है। मीडिया से रूबरू हुए एसडीएम सलीम आज़म ने बताया कि डीसी सिरमौर की ओर से निर्देश मिले थे कि शहर के मुख्य बाजार में लगातार प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलिथीन का प्रयोग हो रहा है। 

जिस पर उन्होंने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सफाई निरीक्षक एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया और आज स्वयं टीमों को लेकर नाहन शहर के मुख्य बाजारों में दुकानदारों पर छापेमारी की। इस दौरान प्रयोग में लाई जा रही प्रतिबंधित पॉलीथिन प्लास्टिक को जहां कब्जे में लिया गया है तो वहीं संबंधित दुकानदारों के चालान काटे गए हैं। 

एसडीएम ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए प्रतिबंधित पॉलीथिन प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना चाहिए। लगातार लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन व प्लास्टिक सैकड़ो साल नष्ट नहीं होती। पर्यावरण को नुकसान पहुंचती है। ऐसे में लोगों को जागरुक होकर पॉलीथिन प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow