दशमेश रोटी बैंक ने शहर के 50 जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन

दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा शुरू किए गए दशमेश रोटी बैंक के तहत आज नाहन के गुरुद्वारा दशमेश अस्थान साहिब नाहन में 40 से 50 जरूरतमंद परिवारों को महीने भर का राशन वितरित किया

Dec 19, 2023 - 13:47
 0  10
दशमेश रोटी बैंक ने शहर के 50 जरूरतमंद लोगों को बांटा राशन

रोटी बैंक के सौजन्य से शहर में शुरू की जा रही स्वास्थ्य सेवाएं,

सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुदरत के सब बन्दे चेरिटेबल लेब भी दे रही सेवाएं

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     19-12-2023

दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा शुरू किए गए दशमेश रोटी बैंक के तहत आज नाहन के गुरुद्वारा दशमेश अस्थान साहिब नाहन में 40 से 50 जरूरतमंद परिवारों को महीने भर का राशन वितरित किया गया है। इसके अलावा सोसायटी द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन के साथ साथ  स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बेहद कम दामों पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया गया है। 

कुदरत के सब बन्दे चैरिटेबल लैबोरेट्री खोलकर जहां गरीब लोगों के निशुल्क सभी प्रकार के टेस्ट किया जा रहे हैं तो वहीं बेहद कम दामों पर यहां स्वास्थ्य सुविधाएं मोहिया करवाई जा रही हैं। दशमेश रोटी बैंक की सचिव सतिंदर कौर ने बताया कि लगातार दशमेश रोटी बैंक के तहत लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि आज यहां जरूरतमंद करीब 40 से 50 लोगों को महीने भर का राशन वितरित किया गया है जिसमें आटा चावल दाल चीनी नमक रिफाइंड आदि शामिल है। सोसाइटी पिछले 6 सालों से लगातार जरूरतमंद लोगों को राशन मुखिया करवा रही है। 

समाज सेवा में सोसाइटी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी पहल की है और लोगों को बेहद कम दामों पर सोसायटी द्वारा कुदरत के सब बन्दे चैरिटेबल लैबोरेट्री खोलकर सभी प्रकार के टेस्ट किया जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोसायटी हिमाचल के अलग अलग क्षेत्रों में लेबोरेटरी खोलकर गरीब लोगों की सेवा कर रही है । 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow