कोलंबिया के नशा तस्कर को आइकन मानने वाला नशे का सौदागर लगा पुलिस के हाथ 

पुलिस ने नशा तस्करों की कमर तोड़कर रखने का बीड़ा उठाया है , ताकि युवा पीढ़ी को नशे के दलगत से बचाया जा सके। यह बात जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने कहीं। रमन कुमार मीणा ने कहा कि जिला पुलिस ने सोमवार देर रात को जिला मुख्यालय नाहन के बाल्मीकि बस्ती से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है

Apr 23, 2024 - 20:07
 0  116
कोलंबिया के नशा तस्कर को आइकन मानने वाला नशे का सौदागर लगा पुलिस के हाथ 
यंगवार्ता न्यूज़ -  नाहन   23-04-2024
पुलिस ने नशा तस्करों की कमर तोड़कर रखने का बीड़ा उठाया है , ताकि युवा पीढ़ी को नशे के दलगत से बचाया जा सके। यह बात जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने कहीं। रमन कुमार मीणा ने कहा कि जिला पुलिस ने सोमवार देर रात को जिला मुख्यालय नाहन के बाल्मीकि बस्ती से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है , जिसके पास से 110 ग्राम चिट्टा ,  35 270 रुपए नकदी के अलावा सोने के जेवरात भी बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चिंता का विषय तो यह है कि पुलिस की गिरफ्त में आए नशा तस्कर सम्राट चौहान कोलंबिया के विख्यात नशा तस्कर को अपना आइकन मानता है , जो चिंता का विषय है। 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जिला मुख्यालय नाहन के बाल्मीकि नगर में रहने वाला सम्राट चौहान उर्फ वासू पिछले लंबे समय से चिट्टे की तस्करी में सन लिप्त है , जिसके चलते पुलिस ने इससे पूर्व भी कई बार आरोपी के घर दबिश दी , लेकिन यह शातिर इतना तेज था कि यह नशे की खेप को टॉयलेट शीट में फेंक कर फ्लेश कर देता था , लेकिन सोमवार देर शाम को आखिरकार यह तस्कर नशे की खेप के साथ पुलिस के हाथ चढ़ा है। रमन कुमार मीणा ने बताया कि भले ही एनडीपीएस यानी नशा तस्करी से जुड़े मामले में अभी तक इससे पूर्व इसको कोई संलिप्तता नहीं पाई गई है ,  लेकिन झगड़ा , जुआ और लड़ाई जैसे मामलों में इसकी संलिप्तता पहले से ही है। 
एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से जहां चिट्टे की खेप बरामद की है , वहीं नकदी के अलावा सोने के जेवरात भी पकड़े हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस ने इस वर्ष जिला सिरमौर में नशे के 37 मामले दर्ज किए हैं , यदि चुनाव आचार संहिता की बात करते हैं तो चुनाव आचार संहिता के दौरान अभी तक एनडीपीएस एक्ट के 16 , जबकि एक्साइज एक्ट के 31 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा माइनिंग एक्ट के 40 मामले दर्ज किए गए हैं , जबकि माइनिंग एक्ट के तहत साढे चार लाख रुपए का जुर्माना भी पुलिस द्वारा वसूला गया है। 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए युवा सम्राट चौहान कोलंबिया तस्कर को अपना आइकन मानता है जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा लाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे की दलगत से बचाना है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा कुछ दिन पूर्व जिला सिरमौर में अफीम की खेती के भी करीब आधा दर्जन मामले पकड़े हैं , जिनमें 6000 से अधिक अफीम के पौधे नष्ट किए गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूरे देश में चुनाव आचार संहिता लगी हुई है जिसके तहत पुलिस सतर्कता वरते हुए हैं। 
जिला सिरमौर की सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई है। पुलिस द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में अभी तक 75 प्रतिशत से अधिक हथियार पुलिस के पास जमा हो चुके हैं। साथ ही 25 प्रतिशत हथियार जो अभी जमा नहीं हुए हैं उसको लेकर भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा और डीएसपी हेड क्वार्टर रमाकांत भी उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow