पालमपुर में असामाजिक तत्वों के खिलाफ संघर्ष का किया ऐलान , सड़कों पर उतरीं छात्राएं

पालमपुर में युवक द्वारा युवती पर दराट से हमला करने के मामले में गुस्साईं छात्राएं सड़क पर उतरीं तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध संघर्ष का ऐलान कर दिया। मंगलवार को छात्राओं ने पुलिस थाने के बाहर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की तथा हमलावर को फांसी दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अब अत्याचार नहीं सह  पाएंगे , अब अपनी पहचान के लिए सम्मान के लिए , अपने हकों व सपनों के लिए लड़ना

Apr 23, 2024 - 20:05
 0  31
पालमपुर में असामाजिक तत्वों के खिलाफ संघर्ष का किया ऐलान , सड़कों पर उतरीं छात्राएं

यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा  23-04-2024
पालमपुर में युवक द्वारा युवती पर दराट से हमला करने के मामले में गुस्साईं छात्राएं सड़क पर उतरीं तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध संघर्ष का ऐलान कर दिया। मंगलवार को छात्राओं ने पुलिस थाने के बाहर पहुंचकर जोरदार नारेबाजी की तथा हमलावर को फांसी दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अब अत्याचार नहीं सह  पाएंगे , अब अपनी पहचान के लिए सम्मान के लिए , अपने हकों व सपनों के लिए लड़ना है। 
उन्होंने समाज को यह भी संदेश दिया कि सभी महिलाओं के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए क्योंकि एक दिन कोई आपकी बेटी से भी ऐसा कर सकता है। छात्राओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर बताया कि पीड़िता पढ़ाई में बहुत अच्छी है और अपने करियर को लेकर काफी ईमानदार है। कॉलेज में कभी भी उसकी ओर से कोई कदाचार नहीं देखा गया। 
छात्राओं ने इस बात पर भी रोष व्यक्त किया कि पुलिस को मौके पर पहुंचने के बाद घायल छात्रा को प्राथमिक चिकित्सा के लिए अस्पताल ले जाना चाहिए था , परंतु इसके स्थान हमलावर को हिरासत में लेने का निर्णय लिया तथा पीड़िता को खून से लथपथ और मदद के लिए रोते हुए छोड़ दिया जाए जो शर्मनाक है। उसे एक अन्य कॉलेज की लड़की तथा एक व्यक्ति दोपहिया वाहन में अस्पताल लेकर गए। 
छात्राओं ने पीड़िता के बारे में फैलाई जा रही अफवाहों को रोकने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई। वहीं संवेदनशील स्थान कोर्ट रोड, सेंट पॉल स्कूल के पीछे व बस स्टैंड पालमपुर आदि में सीसीटीवी लगाए जाने की मांग की तथा ड्रग माफिया के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow