अंतिम संस्कार से पहले शव को उठा कर ले गई पुलिस जानिए क्या रही वजह 

लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक में तैनात चिकित्सक की लापरवाही का खामियाजा मृतक के घर वालों को भुगतना पड़ा। अस्पताल प्रबंधन को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उनके हाथ पांव फूल गए। उन्हें अपनी इस गलती सुधारने में पुलिस का सहारा लेना

Aug 5, 2023 - 19:18
 0  197
अंतिम संस्कार से पहले शव को उठा कर ले गई पुलिस जानिए क्या रही वजह 


यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  05-08-2023


लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक में तैनात चिकित्सक की लापरवाही का खामियाजा मृतक के घर वालों को भुगतना पड़ा। अस्पताल प्रबंधन को जब अपनी गलती का एहसास हुआ तो उनके हाथ पांव फूल गए। उन्हें अपनी इस गलती सुधारने में पुलिस का सहारा लेना पड़ा। घर से शव यात्रा निकलने ही वाली थी कि पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक अस्पताल ले गई। बता दें छपराहण पंचायत की 22 वर्षीय अनुपमा पत्नी चंदेश जो सीडी को-ऑपरेटिव सोसायटी की स्यांज शाखा में अंशकालीन पद पर कार्यरत थी और पिछले तीन-चार दिनों से ड्यूटी अपने मायके ( स्टेयोगी गांव ) से कर रही थी। 

 

 

उसके पिता कश्मीर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी दो अगस्त (बुधवार) को रोजमर्रा की तरह अपनी ड्यूटी करने स्यांज चली गई। इसी बीच उसने किसी जहरीली चीज का सेवन कर लिया। स्यांज पहुंचते ही जब उसकी तबीयत खराब हुई, तो उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल गोहर पहुंचाया गया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया। गुरुवार को दिन भर ठीक रहने के बाद आधी रात उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके चलते शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बिना पोस्टमार्टम किए शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने घर पर दाह संस्कार की औपचारिकताएं पूर्ण कर ली। शव यात्रा शुरू हो ही रही थी कि उतने में गोहर पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। 

 

 

शुक्रवार दोपहर बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया। शाम को अंतिम संस्कार किया गया। एसएसओ गोहर थाना प्रभारी लाल सिंह ने बताया कि शव को बिना पोस्टमार्टम के ही भेज दिया था, जबकि इस संबंध में एमएलसी कटी हुई थी। नेरचौक मेडिकल कालेज से इस बारे में जब बताया तो फिर शव को वापस ले जाकर पोस्टमार्टम करवाना पड़ा। मृतका के पिता कश्मीर सिंह ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की मौत को लेकर किसी पर भी कोई शक नहीं है। कश्मीर सिंह ने कहा कि मृतका का पति, जेठ व ससुर तीनों आर्मी में सेवाएं दे रहे है। घर में मौजूद सास व जेठानी सभी के साथ वह अच्छा संबंध बताती रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow