बड़ा हादसा टला : अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लटकी एचआरटीसी बस,मची चीख-पुकार

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ के साई धर्मपुर अवाड से वाया बद्दी-नालागढ़ जा रही एचआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई

May 20, 2024 - 11:36
 0  236
बड़ा हादसा टला : अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लटकी एचआरटीसी बस,मची चीख-पुकार

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन     20-05-2024

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ के साई धर्मपुर अवाड से वाया बद्दी-नालागढ़ जा रही एचआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर निकल गई। घटना नालागढ़ के सोढ़ी गांव के पास सुबह करीब 7:15 बजे हुई। 

गनीमत रही कि बस एक तरफ रुक गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस में करीब 25 सवारियां मौजूद थीं। इसमें कई स्कूली विद्यार्थी भी थे। बस चालक के अनुसार बस का स्टीयरिंग जाम हो गया। इससे बस को मोड़ने में दिक्कत हुई और इमरजेंसी ब्रेक मारनी पड़ी। बस नालागढ़ डिपो की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow