एक एचएएस अधिकारी समेत 9 बीडीओ ट्रांसफर , सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल

प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक एचएएस और 9 बीडीओ का स्थानांतरण कर दिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। 2015 बैच की हिमाचल प्रशासनिक सेवा (एचएएस) अधिकारी स्मृतिका को एसी टू डीसी मंडी लगाया है, वह जिला पर्यटन विकास अधिकारी मनोज कुमार को इस पद के प्रभार से मुक्त करेंगी। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से एचएएस अधिकारी के तबादले के आदेश जारी किए गए

Jun 28, 2024 - 19:59
 0  99
एक एचएएस अधिकारी समेत 9 बीडीओ ट्रांसफर , सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  28-06-2024
प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक एचएएस और 9 बीडीओ का स्थानांतरण कर दिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। 2015 बैच की हिमाचल प्रशासनिक सेवा (एचएएस) अधिकारी स्मृतिका को एसी टू डीसी मंडी लगाया है, वह जिला पर्यटन विकास अधिकारी मनोज कुमार को इस पद के प्रभार से मुक्त करेंगी। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से एचएएस अधिकारी के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं। 
इसी तरह सरकार ने 9 खंड विकास अधिकारी ( बीडीओ ) को भी स्थानांतरित किया है। इनमें बीडीओ बालीचौकी मंडी अनिल कुमार को कार्यक्रम अधिकारी ग्रामीण विकास विभाग शिमला लगाया है। बीडीओ नारकंडा प्यारे लाल अब बीडीओ निचार होंगे। बीडीओ बल्ह सिकंदर को बीडीओ लंबा गांव कांगड़ा , बीडीओ द्रंग मंडी राकेश कुमार को बीडीओ बैजनाथ कांगड़ा , बीडीओ बैजनाथ विनय चौहान को बीडीओ पधर , बीडीओ रैत कांगड़ा महेश चंद को बीडीओ तीसा चम्बा। 
 बीडीओ ग्रामीण विकास विभाग शिमला अंकित कोटेन को बीडीओ मशोबरा और बीडीओ पांवटा साहिब कर्ण सिंह को बीडीओ जुब्बल ट्रांसफर किया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन चंबा में तैनात जैवंती ठाकुर को पीडी कम डीएमएम , एनआरएलएम कम पीओ डीआरडीओ कुल्लू लगाया है। खंड विकास अधिकारियों की तैनाती को लेकर ग्रामीण विकास विभाग सचिव प्रियतू मंडल ने आदेश जारी कर दिए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow