बच्चों ने अनुपयोगी वस्तुओं से बनाए मॉडल, लगाई प्रदर्शनी

गांधी स्मारक निधि पंजाब-हरियाणा-हिमाचल प्रदेश द्वारा संचालित महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र हलोग धामी, जिला शिमला व थली, जिला मंडी में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

Jun 24, 2024 - 15:55
 0  47
बच्चों ने अनुपयोगी वस्तुओं से बनाए मॉडल, लगाई प्रदर्शनी

यंगवार्ता न्यूज़ - हलोग   24-06-2024

गांधी स्मारक निधि पंजाब-हरियाणा-हिमाचल प्रदेश द्वारा संचालित महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र हलोग धामी, जिला शिमला व थली, जिला मंडी में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिमला, सोलन व मंडी के वॉलंटियर्स ने भाग लिया। 

इस मौके पर प्रोजेक्ट निदेशक अशोक शरण ने कहा कि उन्होंने कहा कि संभावनाएं तलाश कर महिला सशक्तिकरण के लिए सिलाई ट्रेनिंग सेंटर खोलने का प्रयास किया जाएगा, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में स्वयं की पहचान बना सकें। 

गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष संजय सिंह एवं सचिव आनंद कुमार प्रदेश में चलाए जा रहे सामाजिक विकास के विभिन्न कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा वॉलंटियर्स पुष्पा शर्मा, कल्पना शर्मा, निशा बाला, देवकला, प्रेमा लक्ष्मी व भावना ने अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को विभिन्न गतिविधियों में शामिल कर अच्छा कार्य किया है। 

उधर, मंडी की थली व शाकरा पंचायत के बच्चों द्वारा तैयार किए गए साइंस प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसका उद्घाटन महिला मंडल थली की अध्यक्षा लीलावती व महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र के प्रोजेक्ट निदेशक अशोक शरण ने किया। 

अशोक शरण ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करना तथा विभिन्न वैज्ञानिक कार्यों के प्रति रुझान पैदा करना है। इसमें बच्चों ने अनुपयोगी वस्तुओं से वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल, हिमाचल रोडवेज बस मॉडल, बैलून से चलने वाली गाड़ी, वृक्ष बचाओ मॉडल, विंटर सीजन मॉडल, नेचर मॉडल, पानी गर्म करने के लिए बिजली की रॉड आदि के मॉडल प्रस्तुत किए। 

लीलावती एवं सुमित्रा देवी ने प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर गांधी स्मारक निधि पंजाब, हरियाणा एवं हिमाचल प्रदेश की सुनीता शर्मा, गिरिराज, हलोग धामी केंद्र की कोऑर्डिनेटर पुष्पा शर्मा भी मौजूद रही

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow