शिक्षण संस्थानों में छेड़छाड़ के मामलों पर शिक्षा विभाग सख्त,हर माह 5 तारीख तक रिपोर्ट भेजने के निर्देश 

हिमाचल के शिक्षण संस्थानों से लगातार आ रहे छेड़छाड़ के मामलों पर शिक्षा विभाग में सख्ती दिखाई है। दरअसल विभाग में हर शिक्षण संस्थान को यह निर्देश जारी किए थे कि सेक्सुअल हैरेसमेंट कमेटी को हर महीने की 5 तारीख को ऐसे मामलों की जानकारी निदेशालय भेजनी होगी

Jun 28, 2024 - 12:58
Jun 28, 2024 - 13:08
 0  13
शिक्षण संस्थानों में छेड़छाड़ के मामलों पर शिक्षा विभाग सख्त,हर माह 5 तारीख तक रिपोर्ट भेजने के निर्देश 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    28-06-2024

हिमाचल के शिक्षण संस्थानों से लगातार आ रहे छेड़छाड़ के मामलों पर शिक्षा विभाग में सख्ती दिखाई है। दरअसल विभाग में हर शिक्षण संस्थान को यह निर्देश जारी किए थे कि सेक्सुअल हैरेसमेंट कमेटी को हर महीने की 5 तारीख को ऐसे मामलों की जानकारी निदेशालय भेजनी होगी। लेकिन शिक्षण संस्थान इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। 

ऐसे में अब एक बार फिर शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षण संस्थानों को रिमाइंडर जारी किया है कि हर हालत में हर महीने की 5 तारीख को छेड़छाड़ संबंधी मामलों की रिपोर्ट निदेशालय भेजनी होगी ऐसा न करने की सूरत में शिक्षण संस्थान के मुखियाओं पर कार्रवाई होगी।

गौरतलब हो कि हिमाचल के स्कूलों में पिछले दिनों छात्राओं से छेड़छाड़ के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से हर शिक्षण संस्थान में सेक्सुअल हैरेसमेंट कमेटी बनी है उसके बावजूद भी इन मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। 

छात्राएं खुद यौन शोषण और छेड़छाड़ की शिकायतें कर रही है और अधिकतर मामलों में शिक्षक ही आरोपी पाए जा रहे हैं। ऐसे में अब एक बार फिर शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षण संस्थानों को इस बारे में अलर्ट किया है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉक्टर अमरजीत शर्मा की ओर से यह निर्देश सभी यूनिवर्सिटी व कॉलेज सहित स्कूलों को जारी किए गए है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow