विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत गेहल  डिमाईना को मिलेगी उठाऊ सिंचाई योजना : विनय कुमार

ग्राम पंचायत गेहल डिमाईना पंचायत का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव ओपी ठाकुर व ग्राम पंचायत प्रधान उपासना ठाकुर के नेतृत्व में उठाऊ सिंचाई योजना ग्राम पंचायत गेहल डिमाईना की प्रमुख मांग को लेकर शिमला में विधानसभा सत्र के दौरान डिप्टी स्पीकर विनय कुमार से मिला

Feb 18, 2024 - 19:42
Feb 18, 2024 - 19:50
 0  3
विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत गेहल  डिमाईना को मिलेगी उठाऊ सिंचाई योजना : विनय कुमार
 
यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार  18-02-2024

ग्राम पंचायत गेहल डिमाईना पंचायत का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव ओपी ठाकुर व ग्राम पंचायत प्रधान उपासना ठाकुर के नेतृत्व में उठाऊ सिंचाई योजना ग्राम पंचायत गेहल डिमाईना की प्रमुख मांग को लेकर शिमला में विधानसभा सत्र के दौरान डिप्टी स्पीकर विनय कुमार से मिला। ग्राम पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी स्पीकर को पंचायत की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया जिसमें प्रमुख समस्या पंचायत के किसानो को सिचाई की कमी के कारण आती है। पूरे क्षेत्र के लोग कृषि पर आधारित है और कृषि ही आय का मुख्य स्त्रोत है लेकिन सिचाई की सुविधा न होने के कारण लोगों की फसले खराब होती है। 
पंचायत के प्रतिनिमंडल ने डिप्टी स्पीकर से गेहल पंचायत के लिए  विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत एक बड़ी सिंचाई योजना बनाने के लिए प्रमुख मांग की। प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव ओपी ठाकुर ने बताया कि डिप्टी स्पीकर ने पूरी पंचायत के प्रतिनिधिमडल की प्रमुख समस्या को ध्यानपूर्वक सुना और पंचायत के लोगों की पुरजोर मांग पर ग्राम पंचायत गेहल डिमाईना के लिए उठाऊ सिंचाई योजना को इसी सत्र 2024-25 में विधायक प्राथमिकता में शामिल करने की घोषणा की। डिप्टी स्पीकर विनय कुमार द्वारा विधायक प्राथमिकता में सिंचाई स्कीम को शामिल करने की घोषणा के बाद सभी पंचायतवासियों में ख़ुशी की लहर है। 
इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान उपासना ठाकुर ने भी पंचायत की अन्य समस्याओं को डिप्टी स्पीकर के समक्ष रखा जिसमें हाई स्कूल गेहल में रिक्त पड़े पद , एससी बस्ती हरियोट के लिए सड़क निर्माण सहित अन्य कार्य भी शामिल है। प्रतिनिमंडल में प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव ओपी ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान उपासना ठाकुर, पूर्व प्रधान वेद प्रकाश ठाकुर, बूथ अध्यक्ष बहादुर सिंह, रेणुका युवा कांग्रेस महासचिव बलबीर सिंह,  जोन सचिव दलीप राणा,एडवोकेट अनिल ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष नारायण सिंह, हीरा सिंह,  बस्ती राम शर्मा, रवि भीमटा, नीरज मांटा, रणजीत सिंह, सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow