पांवटा साहिब के दवा उद्योग में घुसा 10 फीट लंबा अजगर जानिए फिर क्या हुआ

गुरु की नगरी पावटा साहिब स्थित एक दवा उद्योग में अजगर पाए जाने से दहशत फैल गई जानकारी के मुताबिक पोंटा साहिब स्थित एक फार्मा उद्योग में करीब 10 फीट लंबा पाइथन मिनाकोंडा यानी अजगर पाया गया। अजगर को देखते ही कंपनी में काम करने वाले कामगारों और उद्योग प्रबंधन में दहशत फैल गई

Feb 18, 2024 - 19:39
 0  190
पांवटा साहिब के दवा उद्योग में घुसा 10 फीट लंबा अजगर जानिए फिर क्या हुआ
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  18-02-2024

गुरु की नगरी पावटा साहिब स्थित एक दवा उद्योग में अजगर पाए जाने से दहशत फैल गई जानकारी के मुताबिक पोंटा साहिब स्थित एक फार्मा उद्योग में करीब 10 फीट लंबा पाइथन मिनाकोंडा यानी अजगर पाया गया। अजगर को देखते ही कंपनी में काम करने वाले कामगारों और उद्योग प्रबंधन में दहशत फैल गई , जिसके चलते स्थानीय प्रबंधक और कामगारों ने पांवटा साहिब के स्नेक मैन के जाने वाले भूपेंद्र सिंह को सूचित किया। कुछ देर के बाद भूपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस 10 फीट लंबे पाइथन को रेस्क्यू किया। 
बताते हैं कि पांवटा साहिब के भूपेंद्र सिंह को सांप पकड़ने की महारत हासिल है जिसके चलते उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा स्नेक मैन भी कहा जाता है। बताते हैं कि अब तक भूपेंद्र सिंह सैकड़ों जहरीले सांपों को पकड़कर रेस्क्यू कर चुका है। बताते हैं कि भूपेंद्र सिंह न केवल अजगर बल्कि कोबरा जैसे जहरीले सर्प को पकड़कर जंगलों में छोड़ देता है। उद्योग में पाए गए 10 फीट लंबे अजगर को भूपेंद्र सिंह ने सहज रेस्क्यू किया और उसे जंगल में छोड़ दिया। 
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने इससे पहले भी कई सांपों को पकड़कर आबादी से दूर जंगलों में छोड़ा है ताकि वन्य जीव और लोगों का जीवन सुरक्षित रहे। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पांवटा साहिब के फार्मा उद्योग में पाया गया अजगर पाइथन मिनाकोंडा प्रजाति का सांप है। उन्होंने कहा कि यह अजगर बेहद शांत मुद्रा में विचरण करता है और यह बहुत कम जहरीला होता है।
भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यदि कहीं भी सांप दिखे तो उसे मारे नहीं बल्कि उन्हें सूचित करें या फिर वन विभाग को इसकी सूचना दें , ताकि सांप को रेस्क्यू कर जंगलों में छोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि सांप हमारे दुश्मन नहीं है सांप अक्सर अपनी भूख मिटाने के लिए चूहों और अन्य छोटे जीवों की तलाश में भटकते रहते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि सांपों को मारें नहीं बल्कि उन्हें सुरक्षित आबादी से दूर जंगल में छोड़ दें ताकि वन्यजीवों और मानव जीवन को सुरक्षित बनाया जा सके। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow