बढ़ता जा रहा हिमाचल व पंजाब के टैक्सी ऑपरेटरों का विवाद , पंजाब व चंडीगढ़ में रोकी जा रही टैक्सियां , मंत्री से मिले ऑपरेटर 

हिमाचल व पंजाब के टैक्सी चालकों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर पंजाब के शरारती तत्वों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें हिमाचल की गाड़ियों को पंजाब व चंडीगढ़ में रोका जा रहा है और धमकाया जा रहा है

Jul 2, 2024 - 20:05
Jul 2, 2024 - 20:06
 0  29
बढ़ता जा रहा हिमाचल व पंजाब के टैक्सी ऑपरेटरों का विवाद , पंजाब व चंडीगढ़ में रोकी जा रही टैक्सियां , मंत्री से मिले ऑपरेटर 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   02-07-2024

हिमाचल व पंजाब के टैक्सी चालकों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर पंजाब के शरारती तत्वों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें हिमाचल की गाड़ियों को पंजाब व चंडीगढ़ में रोका जा रहा है और धमकाया जा रहा है। इसी बीच शिमला शहर व जिला के टैक्सी ऑप्रेटरों का एक प्रतिनिधिमंडल राजधानी टैक्सी टैक्सी ऑपरेटर वेलफेयर सोसायटी जिला शिमला के पदाधिकारियों की अध्यक्षता में सचिवालय में शहरी विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर मांग उठाई कि इस इस मामले को पंजाब सरकार के समक्ष रखा जाए। 
वहीं मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने टैक्सी चालकों को आश्वस्त किया कि इस मामले को लेकर चंडीगढ़ व पंजाब प्रशासन से बात करेंगे। वहीं पंजाब के टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों से भी बात की जाएगी और यह मामला सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल से पंजाब, चंडीगढ़ और पंजाब, चंडीगढ़ से हिमाचल के लिए टैक्सी चालकों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन इसमें कुछ शरारती तत्व दोनों राज्यों के टैक्सी चालकों के बीच लड़ाई करवाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के टैक्सी चालकों को मिलजुल कर काम करना है। उन्होंने कहा कि सभी से मिलकर आपसी भाईचारे की बात की जाएगी, वहीं यह मामला सुलझा लिया जाएगा। 
टैक्सी ऑप्रेटर्ज राजेंद्र ठाकुर , महेंद्र सिंह ठाकुर , नरेंद्र ठाकुर , जोगिंद्र ठाकुर और दुनी चंद शर्मा सहित अन्य टैक्सी चालकों ने ज्ञापन के माध्यम से मंत्री को बताया कि पंजाब में हिमाचल की टैक्सियां रोकी जा रही हैं , वहीं पंजाब एयरपोर्ट व अन्य स्थानों से सवारियां बाहर निकाली जा रही हैं और उन्हें तंग किया जा रहा है साथ ही चालकों को प्रताड़ित किया जा रहा है, जबकि हिमाचल आने वाली किसी भी पंजाब की टैक्सी को शिमला व हिमाचल में नहीं रोका जा रहा है। टैक्सी चालकों ने कहा कि पंजाब व हिमाचल में शरारती तत्व इन मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन बदनाम टैक्सी चालकों को किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow