अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे सिरमौर के 10 स्वास्थ्य केंद्र , टेली मेडिसिन से होगा इलाज 

यदि स्वास्थ्य विभाग की जगत काम आई तो जिला सिरमौर के दस स्वास्थ्य सब सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। इन स्वास्थ्य केंद्रों में वह तमाम सुविधाएं मिलेगी जो मरीज को बड़े अस्पतालों में मिलती है। यही नहीं अत्यधिक सुविधाओं से लैस इन स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात स्टाफ टेली काउंसलिंग और टेलीमेडिसिन के माध्यम से बड़े चिकित्सा संस्थानों में तैनात डॉक्टरों से संपर्क कर मरीजों का उपचार किया जाएगा

Jul 2, 2024 - 19:45
 0  24
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे सिरमौर के 10 स्वास्थ्य केंद्र , टेली मेडिसिन से होगा इलाज 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  02-07-2024
यदि स्वास्थ्य विभाग की जगत काम आई तो जिला सिरमौर के दस स्वास्थ्य सब सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। इन स्वास्थ्य केंद्रों में वह तमाम सुविधाएं मिलेगी जो मरीज को बड़े अस्पतालों में मिलती है। यही नहीं अत्यधिक सुविधाओं से लैस इन स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात स्टाफ टेली काउंसलिंग और टेलीमेडिसिन के माध्यम से बड़े चिकित्सा संस्थानों में तैनात डॉक्टरों से संपर्क कर मरीजों का उपचार किया जाएगा। बताते हैं कि जिला सिरमौर के पांवटा साहिब और नाहन विकास खण्डों के 10 स्वास्थ्य केंद्रों में वर्ल्ड क्लास स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। 
इसके लिए राष्ट्रीय स्तर की संस्था ममता द्वारा विश्व प्रसिद्ध फार्मा कंपनी मैनकाइंड के सहयोग से अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक हेल्थ इंस्टीट्यूट ऑफ मदर एंड चाइल्ड के तहत इन स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ अजय पाठक ने यंगवार्ता न्यूज़ को बताया कि राष्ट्रीय स्तर की एनजीओ ममता के सहयोग से मल्टीनेशनल दवा निर्माता कंपनी मैनकाइंड के सहयोग से जिला सिरमौर के 10 स्वास्थ्य केंद्रों को अत्याधुनिक उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय नाहन में मंगलवार को ममता एनजीओ के प्रतिनिधि डॉक्टर गौरव सेठी द्वारा उन्हें यह उपकरण हेंडओवर किये गए। 
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिला सिरमौर के इन स्वास्थ्य उप केंद्रों में मरीज को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। डॉ पाठक ने बताया कि वर्ष 2025 तक जिला के 10 स्वास्थ्य केंद्रों  को वर्ल्ड क्लास बनाने और नेशनल सर्टिफिकेशन लेने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसी कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय नाहन में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए ममता एनजीओ के प्रतिनिधियों ने विभाग को इन उपकरणों की सूची सौंपी ताकि स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जा सके। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow