जलशक्ति विभाग ने गर्मियों में पानी की किल्लत से बचने के लिए कसी कमर, जुर्माने का रखा प्रावधान....

उपमंडल पांवटा साहिब में आए साल गर्मियों के सीजन में होने वाली पानी की दिक्कत से बचने के लिए आईपीएस विभाग ने पहले ही कमर कस ली है, इसके साथ ही पानी की बर्बादी पर 2500 रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान

Apr 25, 2024 - 13:09
 0  27
जलशक्ति विभाग ने गर्मियों में पानी की किल्लत से बचने के लिए कसी कमर, जुर्माने का रखा प्रावधान....

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब     25-04-2024
 
उपमंडल पांवटा साहिब में आए साल गर्मियों के सीजन में होने वाली पानी की दिक्कत से बचने के लिए आईपीएस विभाग ने पहले ही कमर कस ली है, इसके साथ ही पानी की बर्बादी पर 2500 रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान रखा है।

पावंटा साहिब में प्रत्येक वर्ष गर्मी के सीजन के आते ही पानी के लिए मारामारी का माहौल बन जाता है लोगों को पीने के पानी तक के लिए दूर-दूर के जल स्रोतों पर जाकर पानी भरना पड़ता है।

गर्मी के मौसम होने की वजह से घर से ज्यादा दूरी पर पानी भरने जाना एक चुनौती पूर्ण काम है ऐसे में लोगों को पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ता है स्कूल जाने वाले बच्चों एवं गृहणियों को सबसे ज्यादा पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है।

लेकिन इन गर्मियों में आईपीएस विभाग द्वारा कुछ पानी की किल्लत को दूर करने वाले ऐसे पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जिनके द्वारा घरेलू और बच्चों को पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा विभाग द्वारा पानी की समस्या को दूर करने के लिए पहले ही कमर कस ली गई है।

जानकारी देते हुए आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस ठाकुर ने बताया की उनके द्वारा सभी विभागों के कनिष्क अभियंताओं को पानी की किल्लत आने से पहले उनके लिए तैयारी करने को आदेश दे दिए गए हैं और सभी ग्रामीण इलाके जहां पर पानी की अक्सर की लत रहती है। 

वहां के लिए विभाग द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं, साथ ही पानी के टैंकों की सफाई करने के भी आदेश दिए गए हैं ताकि गर्मी के मौसम में गंदे पानी से उपजने वाली बीमारियों से भी बचा जा सके।

साथ ही साथ आईपीएच विभाग के वरिष्ठ अधिशासी अभियंता जेएस ठाकुर ने पांवटा साहिब की जनता से अनुरोध किया कि अपने घरों एवं आसपास के इलाकों में किसी भी रूप में पानी को व्यर्थ न जाने दे ताकि पानी का दुरुपयोग बच सके और सदुपयोग हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow