पैसे डबल कराने का झांसा देकर दम्पति से 32 लाख की ठगी, मामला दर्ज 

प्रदेश में लोगो से ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं शिमला में दम्पति ने 32 लाख रुपये डबल करने का झांसा देकर कारोबारी को धोखाधड़ी का शिकार बनाया है। पीड़ित कारोबारी ने दम्पति के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करवाया

Apr 25, 2024 - 12:58
 0  46
पैसे डबल कराने का झांसा देकर दम्पति से 32 लाख की ठगी, मामला दर्ज 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     25-04-2024

प्रदेश में लोगो से ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहींशिमला में दम्पति ने 32 लाख रुपये डबल करने का झांसा देकर कारोबारी को धोखाधड़ी का शिकार बनाया है। पीड़ित कारोबारी ने दम्पति के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपि दंपति की तलाश कर रही है। 

शिमला के लक्कड़ बाजार में दुकान करने वाले बलबिंद्र कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि अनुज और उनकी पत्नी प्रिया ने उनको क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताया। दोनों ने समझाया कि क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर रुपये डबल होंगे। दम्पति ने क्रिप्टो करेंसी कोरवियो कॉइन में निवेश कर रुपए डबल करने का झांसा दिया था। 

शिकायत कर्ता के मुताबिक अनुज पुंडीर और उसकी पत्नी प्रिया पुंडीर ने उनसे वर्चुअल करेंसी कोरवियो कॉइन में 32 लाख रुपये इस विश्वास के साथ निवेश कराई थी कि निवेश की गई राशि दोगुनी हो जाएगी। कुछ समय बाद, न तो राशि दोगुनी हुई और न ही दोनों ने वास्तविक राशि वापस दी।  

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की शिकायत सदर थाने में हुई है। आरोपित दम्पति के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420 व 34 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow