कठिन परिश्रम , उत्साह , आत्मविश्वास और पूरी लगन के साथ मेहनत से करने से साकार होते है सपने : रमन कुमार मीणा

राजकीय महाविद्यालय कफोटा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर रमण कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक सिरमौर व विशिष्ट अतिथि राजेश वर्मा एसडीएम ने शिरकत की

Mar 22, 2024 - 19:30
Mar 22, 2024 - 20:03
 0  24
कठिन परिश्रम , उत्साह , आत्मविश्वास और पूरी लगन के साथ मेहनत से करने से साकार होते है सपने : रमन कुमार मीणा
 
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  22-03-2024
राजकीय महाविद्यालय कफोटा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर रमण कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक सिरमौर व विशिष्ट अतिथि राजेश वर्मा एसडीएम ने शिरकत की। इन्होंने सभी स्वयं सेवकों को सफलता हासिल करने के विभिन्न आयामों को साझा किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से किसी प्रशासनिक अधिकारी का पद प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी को कठिन परिश्रम , उत्साह , आत्मविश्वास और पूरी लगन के साथ मेहनत से किसी भी पद को हासिल किया जा सकता है। 
इनके अद्भुत व्यक्तित्व से सभी विद्यार्थियों बहुत प्रभावित भी हुए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश त्रेहन ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश की जिसमें उन्होंने महाविद्यालय में 2019-24 तक की सभी गतिविधियों का वर्णन किया। मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथि का स्वागत व धन्यवाद किया। शिक्षक व गैर-शिक्षक वर्ग , अभिभावक शिक्षक संघ , पूर्व छात्र संगठन व विद्यार्थियों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया कि सभी स्वयं सेवकों ने निस्वार्थ तथा सहयोग की भावना से मिलजुल कर कार्य किया। 
साथ ही साथ उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान प्रत्येक दिन विभिन्न विभागों से विषय विशेषज्ञ को आमंत्रित किया गया। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी। महाविद्यालय का उत्कृष्ट पुरस्कार उमा देवी को दिया गया। विभिन्न श्रेणियों में विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।  इस कार्यक्रम में प्रो. नलिन रमौल , प्रो. रिंकू अग्रवाल , प्रो. विक्रम सिंह , प्रो. दिनेश शर्मा , प्रो. विपिन सिंह , प्रो. सुमित्रा नेगी , प्रो. रवीना ,  प्रो. अनिकेत पुंडीर , अधीक्षक दिनेश पुंडीर, राहुल शर्मा व विकेश् शर्मा उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow