करियर अकादमी सीएटीएसई लेवल-2 परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए 12 से 14 तक लर्निंग प्रोग्राम

करियर अकादमी द्वारा आयोजित  सीएटीएसई लेवल  - 2 परीक्षा हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी माने जाने वाले करियर अकादमी नाहन के द्वारा छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए 04 नवंबर 2023 को सीटीएसई लेवल दो परीक्षा का आयोजन किया गया

Jan 5, 2024 - 22:51
Jan 5, 2024 - 22:52
 0  27
करियर अकादमी सीएटीएसई लेवल-2 परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए 12 से 14 तक लर्निंग प्रोग्राम
 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  05-01-2024

करियर अकादमी द्वारा आयोजित  सीएटीएसई लेवल  - 2 परीक्षा हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी माने जाने वाले करियर अकादमी नाहन के द्वारा छात्रों के भविष्य को संवारने के लिए 04 नवंबर 2023 को सीटीएसई लेवल दो परीक्षा का आयोजन किया गया। यह परीक्षा 8 वीं से लेकर 12 वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए आयोजित करवाई गई थी। 
इस परीक्षा में सिरमौर जिले के कुल 4139 विद्यार्थियों ने सीएटीएसई लेवल ( करियर अकादमी टैलेंट सर्च एग्जाम ) में भाग लिया। इस परीक्षा में तीन लाख से अधिक स्कॉलरशिप दी जाएगी। कक्षा दसवीं के जिन विद्यार्थियों ने सीएटीएसई लेवल -1 में टॉप रैंक हासिल किया है, उनके लिए करियर अकादमी के द्वारा 12 से 14 जनवरी 2024 को लर्निंग प्रोग्राम करियर अकादमी जरजा में आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 12 से 13 जनवरी को लर्निंग प्रोग्राम रखा जाएगा तथा 14 जनवरी को सीएटीएसई लेवल -2 करियर अकादमी जरजा में आयोजन किया जायेगा। 
सीएटीएसई लेवल - 2 में टॉप रैंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी।जिसमे प्रथम रैंक को 10000 नगद एवं 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी। अधिक जानकारी देते हुए चेयरमैन एसएस राठी ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों के लिए उज्जवल भविष्य के बारे में जागरूकता पैदा करना है। 
इस प्रकार की परीक्षाए करियर अकादमी द्वारा पहले भी करवाई जा चुकी है तथा विभिन्न क्षेत्रों के छात्रों को इस के द्वारा इंजीनियरिंग  , नीट , एनडीए और सीयूईटी आदि परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए लाभ मिल चुका है। करियर अकादमी के समन्वयक मनोज राठी तथा ललित राठी द्वारा विभिन्न विद्यार्थियों से आग्रह किया गया है कि इस परीक्षा में बढ़ चढ़कर भाग ले जिससे उनको अपने भविष्य को उज्जवल बनाने में सहायता मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow