प्रदेश में 6 हजार शिक्षकों के पदों को भरने की स्वीकृति : शिक्षा मंत्री 

शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में टीचिंग स्टाफ के 12 हजार पद शिक्षा विभाग में खाली पड़े थे और प्रदेश की सुक्खू सरकार ने एक साथ 6000 पद भरने की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि प्रमोशन व बैचवाइज आधार पर इन पदों को शिक्षा विभाग में भरा जा रहा

Oct 7, 2023 - 12:58
 0  23
प्रदेश में 6 हजार शिक्षकों के पदों को भरने की स्वीकृति : शिक्षा मंत्री 

शिक्षा मंत्री ने राजगढ़ में 65 लाख की लागत से बनने वाले स्कूल भवन का किया शिलान्यास

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    07-10-2023

शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में टीचिंग स्टाफ के 12 हजार पद शिक्षा विभाग में खाली पड़े थे और प्रदेश की सुक्खू सरकार ने एक साथ 6000 पद भरने की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने कहा कि प्रमोशन व बैचवाइज आधार पर इन पदों को शिक्षा विभाग में भरा जा रहा है तथा अध्यापकों को दूर दराज के क्षेत्रों में भी नियुक्त किया जा रहा है ताकि प्रदेश के हर क्षेत्र में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा मिल सके।

 शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज शुक्रवार को 65 लाख रुपये की लागत से बनने वाले वैद्य सूरत सिंह स्मारक राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, राजगढ़ के भवन का शिलान्यास के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। रोहित ठाकुर ने कहा कि 550 पीजीटी के पद भरने के लिए लोकसेवा आयोग को सिफारिश भेजी गई है और पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षकों की भर्ती प्रकिया जल्द शुरू की जाएगी। 

पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान भर्ती आयोग में धांधलियां की गई किन्तु अब नये आयोग द्वारा पारदर्शिता के साथ नियुक्तियां प्रारम्भ की जाएंगी उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों के पुरानी पैंशन बहाल की है। जिससे प्रदेश के लगभग 1.36 लाख कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ पहुंचा है जिससे कमर्चारियों एवं उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हुआ है।

मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से लोइया, शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकीय माध्यमिक पाठशाला रूंग बखोट की स्कूल एसएमसी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 हजार रुपये का अंशदान किया।
.0.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow