पूरे प्रदेश में झूठी बयानबाजी और निजी हमले कर के वोट मांग रही है कांग्रेस :  जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भरमौर विधान सभा के पांगी में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने डेढ़ साल में प्रदेश में विकास का कोई काम नहीं किया और अब लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव में काम के नाम पर वोट नहीं माँग पा रही है। पूरे प्रदेश में कांग्रेस के नेता सत्ता में रहने के बाद भी काम के नाम पर वोट माँगने के बजाय भाजपा प्रत्याशियों के ऊपर निजी आरोप लगाकर और निम्न स्तर की टिप्पणी करके वोट मांग रहे

May 21, 2024 - 18:04
 0  14
पूरे प्रदेश में झूठी बयानबाजी और निजी हमले कर के वोट मांग रही है कांग्रेस :  जयराम ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  21-05-2024
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भरमौर विधान सभा के पांगी में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने डेढ़ साल में प्रदेश में विकास का कोई काम नहीं किया और अब लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव में काम के नाम पर वोट नहीं माँग पा रही है। पूरे प्रदेश में कांग्रेस के नेता सत्ता में रहने के बाद भी काम के नाम पर वोट माँगने के बजाय भाजपा प्रत्याशियों के ऊपर निजी आरोप लगाकर और निम्न स्तर की टिप्पणी करके वोट मांग रहे हैं। कांग्रेस को चुनाव में मर्यादा याद रखनी चाहिए। वह भाजपा के सब्र का इम्तिहान ले रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश भर में नरेंद्र मोदी को अपार जनसमर्थन मिल रहा है। कांग्रेस इस बार चालीस सीटें भी नहीं हासिल कर पाएगी, इसका अंदाज़ा कांग्रेस के नेताओं में मची भगदड़ देखकर आसानी से लगाया जा सकता है। 
हिमाचल में हो रहे सभी चुनावों में भाजपा भारी मतों जीतेगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से मुद्दाविहीन होकर मर्यादा के विपरीत आचरण कर है, उससे यह साफ हो गया है कि कांग्रेस ने हार मान ली है। अब बस औपचारिकता ही बची है। उन्होंने कहा कि झूठी गारंटियों के दम पर सत्ता में आई कांग्रेस ने सत्ता पाने के बाद प्रदेश के लोगों से मुंह मोड़ लिया। जिसकी वजह से आज यह स्थिति आई है कि प्रदेश का विकास पूरी तरह से रुक गया है और हिमाचल के लोग इस सरकार से त्रस्त हैं।  सरकार की असंवेदनशीलता का आलम यह है कि लोगों को हिमकेयर के तहत मिलने वाले इलाज को भी बंद कर दिया है। माताओं-बहनों से हर चुनाव में झूठे फॉर्म भरवा रही हैं। नौकरी देने की गारंटी से मुकर रही है और नौकरी कर रहे युवाओं को नौकरी से भी निकाल रही है। 
डेढ़ साल में सरकार एक नई ईंट नहीं रखवा पाई और न ही एक युवा को रोजगार दे पाई है। बस सरकार हर महीने क़र्ज़ लेने का रिकॉर्ड बना रही है। इसलिए कंगना रनौत को भारी मतों से विजयी बनाकर दिल्ली भेजे और जनहित को समर्पित नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाए। इस मौके पर उनके साथ कंगना रनौत, भरमौर के विधायक डॉ जनक राज समेत स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश के लोग मजबूत और सशक्त भारत चाहते हैं, जो भारत की तरफ बुरी नजर उठाने वालों को घर में घुसकर जवाब दे। पूरे देश ने देखा कि भारत ने किस तरह से सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देकर पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है। 
कश्मीर में बिताए अपने कश्मीर में बिताए हुए दिनों को याद करते हुए जयराम ने कहा कि एक वह भी जमाना था जब कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वजह से दो झंडे होते थे। कश्मीर के लाल चौक में भी तिरंगा झंडा नहीं फहराया जाता था। स्वर्ग कहीं जाने वाली घाटी में खौफ का साया था। अब मोदी जी के द्वारा 370 हटाने से आज वहाँ का मंजर बदल गया है। घर-घर पर तिरंगा है। घाटी में डर का नहीं खुशहाली और तरक्की का बोलबाला है। आज पाक अधिकृत कश्मीर वाले भारत में शामिल होने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। यह परिवर्तन सिर्फ़ आप लोगों द्वारा नरेन्द्र मोदी को मजबूती देने की वजह से संभव हो पाया है। आगे भी विकास की गति ऐसे ही रहने वाली है। इसके लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow