समुदायक भवन में चल रहा प्राथमिक स्कूल मटक माजरी, छात्र खुले में शौच करने को मजबूर

प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे बेहतर शिक्षा प्रदान करने के दावे आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में खोखले साबित हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के नोनीहाल आज भी बद से बदतर हालत में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर

Sep 12, 2024 - 11:17
 0  11
समुदायक भवन में चल रहा प्राथमिक स्कूल मटक माजरी, छात्र खुले में शौच करने को मजबूर

स्कूल के आंगन में पशुओं का डेरा, स्कूली बच्चें परेशान

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    12-09-2024

प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे बेहतर शिक्षा प्रदान करने के दावे आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में खोखले साबित हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के नोनीहाल आज भी बद से बदतर हालत में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर है। हम बात कर रहे हैं जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत माजरा में चल रहे प्राथमिक स्कूल मटक माजरी की।यह स्कूल 16 सालों से समुदाय भवन के एक छोटे से कमरे में चल रहा है। 

यहां न तो छात्रों के बेठने बाकी व्यवस्था और न शौचालय की कोई व्यवस्था है। स्कूल के बच्चे आज भी खुले में शौच करने को मजबूर है और सरकार के स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहा है। 

मीडिया से रूबरू हुई स्कूल की शिक्षिका ने बताया कि स्कूल 2009 में खोला गया था आज भी स्कूल सामुदायिक भवन की एक कमरे में चल रहा है यहां शौचालय की व्यवस्था नहीं है सबसे ज्यादा छात्राएं शौचालय न होने के कारण परेशानी जय रही है। 

स्कूली बच्चे सो करने के लिए आसपास के घरों में जाने को मजबूर हैं तो वहीं अपना भवन न होने के चलते आसपास भी गंदगी का आलम है लंबे समय से यहां समस्याएं बनी है अगर स्कूल के पास अपना भवन हो तो यहां छात्रों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।

स्थानीय अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में शौचालय नहीं है सबसे ज्यादा समस्या छात्राओं को उठानी पड़ रही है। छात्र खुले में शौच करने को मजबूर है । लंबे समय से स्कूल सामुदायिक घर में चल रहा है ना रास्ता अपना ना भवन अपना और ना ही शौचालय । जिस कारण यहां शिक्षा ग्रहण करने आने वाले छात्र-छात्राओं समेत अभिभावकों को भी अपने बच्चों के भविष्य की चिंताएं सता रही हैं।

स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने आने वाले बच्चों ने बताया कि स्कूल में शौचालय न होने के कारण उन्हें खुले में सोच करना पड़ता है छात्राएं आसपास के घरों में शौच जाने को मजबूर हैं स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने आने वाले छात्राओं को कोई सुविधा नहीं मिल रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow