73.26 प्रतिशत छात्रों ने पास की कंपार्टमेंट परीक्षा , बोर्ड ने वेबसाइट पर अपलोड किया 12वीं कक्षा का रिजल्ट 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जुलाई 2024 में आयोजित की गई कंपार्टमेंट की परीक्षा को 73.26 फीसदी अभ्यर्थियों ने पास किया है। इस परीक्षा के दौरान 12,874 अभ्यर्थी बैठे थे, जिनमें से 9429 पास हुए हैं। वहीं बोर्ड ने अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट अभ्यर्थियों को 3 सितंबर तक का समय पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के लिए दिया है

Aug 19, 2024 - 19:45
Aug 19, 2024 - 20:10
 0  19
73.26 प्रतिशत छात्रों ने पास की कंपार्टमेंट परीक्षा , बोर्ड ने वेबसाइट पर अपलोड किया 12वीं कक्षा का रिजल्ट 
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  19-08-2024

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जुलाई 2024 में आयोजित की गई कंपार्टमेंट की परीक्षा को 73.26 फीसदी अभ्यर्थियों ने पास किया है। इस परीक्षा के दौरान 12,874 अभ्यर्थी बैठे थे, जिनमें से 9429 पास हुए हैं। वहीं बोर्ड ने अपने परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट अभ्यर्थियों को 3 सितंबर तक का समय पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के लिए दिया है। 
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड की ओर से जुलाई में आयोजित की 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षा, अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार और डिप्लोमा धारक परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के दौरान 12,874 अभ्यर्थी अपीयर हुए थे, जिनमें से 9429 अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है, जबकि 3267 अभ्यर्थियों की कंपार्टमेंट है। बोर्ड ने इस परीक्षा परिणाम को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। 
इसके अलावा अभ्यर्थी अपने परीक्षा परिणाम के संबंध में बोर्ड मुख्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रमाण पत्रों की प्रतियां डिजिलॉकर  पर भी उपलब्ध करवाई जा रही हैं।उन्होंने बताया कि परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के  पुनर्मूल्यांकन और पुनरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी संबंधित पाठशाला के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रणाली से बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। 
पुनर्मूल्यांकन के लिए 500, जबकि पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपये प्रति विषय की दर से शुल्क 3 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि केवल पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। बिना आवेदन शुल्क और ऑफलाइन भरे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow