हिमाचल में खोले गए 61 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र , जनता को सस्ते दाम पर मिल रही दवाइयां

केंद्रीय उर्वरक और रसायन राज्यमंत्री भगवंत खुबा ने सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी को राज्यसभा में बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में अब तक 61 केंद्र खोले जा चुके

Jul 28, 2023 - 20:19
 0  11
हिमाचल में खोले गए 61 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र , जनता को सस्ते दाम पर मिल रही दवाइयां
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  28-07-2023
केंद्रीय उर्वरक और रसायन राज्यमंत्री भगवंत खुबा ने सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी को राज्यसभा में बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में अब तक 61 केंद्र खोले जा चुके हैं। 
 
 
उन्होंने एक अतारांकित प्रश्न के उत्तर में सांसद इंदु गोस्वामी को बताया कि इन केंद्रों के माध्यम से आम जनमानस को बाजार मूल्य के मुकाबले लगभग आधी कीमत पर दवाईयां प्रदान की जा रही हैं, जबकि कुछ मामलों में ब्रांडेड कीमत से 80 से 90 फीसदी कम कीमत पर भी दवाइयां प्रदान की जा रही हैं। 
 
 
उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सकों को दवाइयों के जेनेरिक नामों को साफ और बड़े अक्षरों में लिखने के निर्देश दिए गए हैं तथा केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को डॉक्टरों द्वारा जेनेरिक दवाइयां के नुस्खे लिखे जाने का ऑडिट करने के लिए कहा है और इन आदेशों की अवहेलना करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ अनुशासित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow