लाहुल-स्पीति और जम्मू-कश्मीर की सीमा पर स्थित शिंकुन चोटी को पर्वतारोहियों ने 5 दिनों में किया फतह
जिला लाहुल-स्पीति और जम्मू-कश्मीर की सीमा पर स्थित शिंकुन चोटी को पर्वतारोहियों की टीम ने 5 दिन के भीतर फतह किया है। टीम ने 5 दिन में शिंकुन एक और शिंकुन दो को फतह किया
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 17-08-2024
जिला लाहुल-स्पीति और जम्मू-कश्मीर की सीमा पर स्थित शिंकुन चोटी को पर्वतारोहियों की टीम ने 5 दिन के भीतर फतह किया है। टीम ने 5 दिन में शिंकुन एक और शिंकुन दो को फतह किया है। टीम ने दावा किया हैं कि पहली बार यह चोटियां फतह की गई हैं।
यह टीम बीते दिनों मनाली से रवाना की गई थी। टीम के लीडर भुवनेश्वर सिंह, सदस्य अखिल वर्मा, सोनम तन्जऩि, योगेश कुमार फ्रैडी, अर्जुन ठाकुर, शोबिक कैथ, अंकुश मात्रत ने बताया कि माउंट शिंकुन पूर्व की ऊंचाई 6081 मीटर है और माउंट शिंकुन पश्चिम की ऊंचाई 6144 मीटर है।
टीम के लीडर भुवनेश्वर सिंह ने बताया कि यह अभियान 7 अगस्त को शुरू किया गया था और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी द्वारा टीम को रवाना किया गया था।
What's Your Reaction?