कुल्लू में दिन दहाड़े हुए धमाके , घरों से बाहर निकले डरे सहमे शहर में लोग

पर्यटन नगरी कुल्लू में लोग उसे समय अचानक सहम गए जब दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास कुल्लू में जोरदार धमाके हुए। धमाके इतने तेज थे कि लोगों के घरों में कंपन होने लगा और लोग डर के मारे घर से बाहर निकल गए। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास जिला मुख्यालय के साथ लगते भुंतर , मोहल और खराल आदि इलाके में धमाके की आवाज़ सुनाई दी , जिससे लोग सहम गए

Apr 3, 2024 - 18:46
 0  169
कुल्लू में दिन दहाड़े हुए धमाके , घरों से बाहर निकले डरे सहमे शहर में लोग
 
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  03-04-2024
पर्यटन नगरी कुल्लू में लोग उसे समय अचानक सहम गए जब दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास कुल्लू में जोरदार धमाके हुए। धमाके इतने तेज थे कि लोगों के घरों में कंपन होने लगा और लोग डर के मारे घर से बाहर निकल गए। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास जिला मुख्यालय के साथ लगते भुंतर , मोहल और खराल आदि इलाके में धमाके की आवाज़ सुनाई दी , जिससे लोग सहम गए। 
जानकारी के मुताबिक जब इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसियों को लगी तो सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई। जांच करने पर पता चला की वायु सेना द्वारा क्षेत्र में अभ्यास किया जा रहा है। बताते हैं कि जब धमाका हुआ तो उसकी आवाज एक किसी सुपरसोनिक लड़ाकू विमान से भी तेज थी। बताते हैं कि सुपरसोनिक लड़ाकू विमान जब ध्वनि की गति से भी तेज उड़ता है तो उसकी अधिकतम गति से हवा में विस्फोट होता है। 
इस मामले में जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू संजीव चौहान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इन दोनों वायु सेवा द्वारा क्षेत्र में अभ्यास किया जा रहा है जिसके चलते फाइटर जेट के उड़ने से यह धमाके की आवाज आती है। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी तरह से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है।  गौर हो कि जब कोई चीज हवा की रफ्तार से भी तेज गति से गुजरती है तो विस्फोट जैसी आवाज आती है। 
इस आवाज को सोनिक बूम कहा जाता है। सोनिक बूम से बड़ी मात्रा में ध्वनि ऊर्जा उत्पन्न होती है। बताते हैं कि जब हवाई जहाज से भी तेज रफ्तार से लड़ाकू विमान उड़ाते हैं इस सुपर सोनिक स्पीड कहा जाता है जो हवा की गति से भी तेज होती है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow