नए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेगी एबीवीपी 

लोकतन्त्र के सबसे बड़े पर्व मतदान में युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के मकसद से एबीवीपी प्रदेश में जागरूकता अभियान शुरू करने जा रही

Apr 30, 2024 - 15:59
 0  6
नए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेगी एबीवीपी 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    30-04-2024
 
लोकतन्त्र के सबसे बड़े पर्व मतदान में युवाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करने के मकसद से एबीवीपी प्रदेश में जागरूकता अभियान शुरू करने जा रही है। एबीवीपी नए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के मकसद शिक्षण संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाएगी। 

मंडी जिला के सुन्दर नगर में एबीवीपी की प्रदेश समीक्षा योजना बैठक में जहां साल भर के लिए एबीवीपी ने कार्य योजना बनाई वहीं नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रणनीति तय की गईं।

एबीवीपी के प्रदेश प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि छात्र संगठन एबीवीपी छात्रों के मुद्दे को लेकर लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए युवाओं को जागरूक करेगा। देश निर्माण में युवाओं की भूमिका काफ़ी अहम है इसलिए लोकतन्त्र के इस पर्व में युवाओं को आगे आकर मतदान करना चाहिए और औरों को भी जागरूक करना चाहिए।

2019 के लोकसभा चुनावों में भी एबीवीपी ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया था इस बार भी एबीवीपी नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान शूरू करेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow