बैंबू विलेज परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी बोले , पांच करोड़ से स्थापित की  गई प्रसंस्करण इकाई

उपायुक्त जतिन लाल ने मंगलवार को ऊना के घंडावल का दौरा कर वहां निर्माणाधीन बैंबू विलेज परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना के तहत बैंबू प्रोसेसिंग यूनिट का दौरा किया तथा वहां प्रगति का जायजा लेने के साथ कार्यों को गति देने को लेकर आवश्यक मार्गदर्शन किया

Aug 21, 2024 - 19:23
Aug 21, 2024 - 19:46
 0  15
बैंबू विलेज परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे डीसी बोले , पांच करोड़ से स्थापित की  गई प्रसंस्करण इकाई

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  21-08-2024
उपायुक्त जतिन लाल ने मंगलवार को ऊना के घंडावल का दौरा कर वहां निर्माणाधीन बैंबू विलेज परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना के तहत बैंबू प्रोसेसिंग यूनिट का दौरा किया तथा वहां प्रगति का जायजा लेने के साथ कार्यों को गति देने को लेकर आवश्यक मार्गदर्शन किया। 
गौर हो कि केंद्रीय बैंबू मिशन के तहत ऊना के घंडावल में करीब 5 करोड़ रुपये लागत की इस बैंबू विलेज परियोजना में प्रसंस्करण इकाई , टूथ ब्रश तथा फर्नीचर तथा बांस का अन्य सजावटी सामान बनाने की इकाई स्थापित करने समेत अन्य कार्य किए जा रहे हैं। यह परियोजना पर्यावरणपूरक जीवनशैली को प्रोत्साहित करने, लोगों को प्राकृतिक उत्पाद उपलब्ध कराने तथा स्थानीय स्तर पर महिलाओं को रोजगार के अवसर देने को समर्पित है। 
उपायुक्त ने बताया कि बैंबू विलेज परियोजना का अधिकतर कार्य पूरा कर लिया गया है। वहां टूथब्रश बनाने के लिए करीब 1 करोड़ की मशीनरी लगाई गई है। बांस के उत्पाद बनाने को लेकर महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिया गया है। जल्द ही इस परियोजना को क्रियाशील किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow