मुख्यमंत्री ने एक बार फिर मानवता की मिसाल की पेश,दुर्गम क्षेत्र क्वार से एयरलिफ्ट कर शिमला पहुंचाया मरीज

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। शिमला जिले के दुर्गम क्षेत्र क्वार में एक जिंदगी को बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने तुरंत सक्रियता दिखाई। मेडिकल इमरजेंसी की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री ने शिमला जिला प्रशासन को वीरेंद्र ठाकुर को तुरंत एयरलिफ्ट करने के निर्देश

Jan 8, 2025 - 20:50
Jan 8, 2025 - 21:32
 0  10
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर मानवता की मिसाल की पेश,दुर्गम क्षेत्र क्वार से एयरलिफ्ट कर शिमला पहुंचाया मरीज

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     08-01-2025

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। शिमला जिले के दुर्गम क्षेत्र क्वार में एक जिंदगी को बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने तुरंत सक्रियता दिखाई। मेडिकल इमरजेंसी की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री ने शिमला जिला प्रशासन को वीरेंद्र ठाकुर को तुरंत एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए। 

वीरेंद्र ठाकुर उपमंडलाधिकारी कार्यालय क्वार में तैनात हैं जिन्हें अचानक असहनीय दर्द उठा जिस पर तुरंत चिकित्सा सहायता की जरूरत थी। 
मुख्यमंत्री ने अपने हेलिकॉप्टर को तुरंत क्वार भेजा। वीरेंद्र और उनकी बेटी को 4ः13 बजे एयरलिफ्ट कर शाम पांच बजे शिमला के आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया। 

डॉक्टरों ने बताया कि अब वीरेंद्र की हालत स्थिर है। ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आईजीएमसी प्रशासन को मरीज को हरसंभव और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।  उन्होंने इससे पहले भी दुर्गम क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए अपना हेलिकॉप्टर उपलब्ध करवाया है। 

वीरेंद्र ठाकुर के परिवार ने मुख्यमंत्री की इस उदारता और उन्हें आईजीएमसी शिमला में उपचार के लिए एयरलिफ्ट करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow