मोबाइल पर काम करते हुए अचानक रावी में जा गिरा युवक , शव कब्जे में लेकर जाँच में जुटी पुलिस 

कुठेड हाइड्रो प्रोजेक्ट में मजदूरी करने वाला युवक ड्यूटी पर जाते वक्त सडक़ से लुढक़ कर रावी नदी में जा गिरा। इसके चलते उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय विशाल कुमार निवासी सलूणी के तौर पर हुई

Aug 22, 2023 - 18:28
 0  20
मोबाइल पर काम करते हुए अचानक रावी में जा गिरा युवक , शव कब्जे में लेकर जाँच में जुटी पुलिस 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा  22-08-2023
कुठेड हाइड्रो प्रोजेक्ट में मजदूरी करने वाला युवक ड्यूटी पर जाते वक्त सडक़ से लुढक़ कर रावी नदी में जा गिरा। इसके चलते उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय विशाल कुमार निवासी सलूणी के तौर पर हुई है। पुलिस चौकी होली से एक टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। 
पता चला है कि बीती रात विशाल कुमार प्रोजेक्ट की एडिट वन की तरफ अपनी ड्यूटी के लिए अन्य साथियों के साथ जा रहा था। इस दौरान पानी की बोतल लेने के लिए वह बीच रास्ते से अपने कमरे की तरफ लौट गया। आरंभिक पुलिस छानबीन में पता चला है कि विशाल मोबाइल देखता हुआ ड्यूटी स्थल की ओर जा रहा था। लिहाजा आशंका जताई जा रही है कि इस दौरान वह अनियंत्रित होकर प्रोजेक्ट की साइट पर स्थित सडक़ से नीचे की ओर लुढक़ गया और रावी में जा पहुंचा। 
जब उसके साथियों को विशाल के ड्यूटी पर न पहुंचने का पता चला, तो उन्होंने तलाश आरंभ कर दी। साथ ही पुलिस को भी इस बाबत सूचना दी। बताया जा रहा है कि इस दौरान उसका शव रावी नदी में दिखा। जिस पर पुलिस ने मौके पर मौजूद वर्करों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला और अपने कब्जे में लिया। बहरहाल शव को होली स्थित सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया है और परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow