उठाऊ पेयजल योजना साहू के निर्माण में 14 करोड की धनराशि होगी व्यय : नीरज नैय्यर 

सदर विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि ग्राम पंचायत साहू के 25 गांवों में निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए उठाऊ पेयजल योजना साहू के निर्माण कार्य में लगभग 14 करोड रुपए की धनराशि व्यय होगी

Dec 31, 2023 - 19:40
 0  6
उठाऊ पेयजल योजना साहू के निर्माण में 14 करोड की धनराशि होगी व्यय : नीरज नैय्यर 

खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत कबड्डी के 45 खिलाड़ियों को किया सम्मानित

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा      31-12-2023

सदर विधायक नीरज नैय्यर ने कहा कि ग्राम पंचायत साहू के 25 गांवों में निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए उठाऊ पेयजल योजना साहू के निर्माण कार्य में लगभग 14 करोड रुपए की धनराशि व्यय होगी।

विधायक नीरज नैय्यर होली हिमालयन पब्लिक स्कूल साहू में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस पेयजल योजना को विधायक प्राथमिकता में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि साहू क्षेत्र को सीवरेज सुविधा से भी जोड़ा जाएगा जिसमें लगभग 15 करोड़  की धनराशि व्यय की जाएगी।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि राष्ट्र की उन्नति में युवा वर्ग की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। शिक्षा ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जो युवाओं के सर्वागीण विकास के लिए सबसे अहम है। शिक्षा की लौ से प्रकाशित हुआ व्यक्ति समाज में सकारात्मक भूमिका निभाता है ।

उन्होंने विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों और आदर्शों की आवश्यकता पर जोर देते हुए अभिभावकों से भी यह आह्वान किया कि युवा वर्ग में संस्कृति एवं संस्कारों की भावना का समावेश किया जाए।

नीरज ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य के अनाथ बच्चों, निराश्रित महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना चलाई है। जिसके माध्यम से 6000 से अधिक अनाथ बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा और प्रदेश सरकार द्वारा इन अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ स्टेट के रूप में अपनाया है।

इसके अलावा विधायक ने विधानसभा क्षेत्र चंबा में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जिकर करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत साहू में 6 पेवर पाथ के निर्माण कार्य में लगभग 40 लाख रुपए की धनराशि व्यय की जा रही है।

इस अवसर पर पंचायत समिति उत्तम सिंह ,त्रिलोक कुमार, प्रधान पूजा शर्मा, जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी रुपेश कुमार,महासचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लियाकत खान, सचिव ओम प्रकाश, कनिष्ठ अभियंता जऐश आहिर, अध्यक्ष युवा विकास मंडल चडियारा मोहम्मद रफी व स्कूल के स्टाफ सहित  काफी संख्या  में लोग मौजूद रहे।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow