ग्रीन चंबा-क्लीन चंबा व तंबाकू मुक्त का संदेश देने को लेकर हाफ मैराथन रेस का आयोजन 

तरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2023 के उपलक्ष पर आज जिला मुख्यालय में हाफ मैराथन रेस का आयोजन किया गया। इसका आयोजन  जिला प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग व एथलेटिक एसोसिएशन चंबा के सहयोग से करवाया

Jul 28, 2023 - 15:31
 0  10
ग्रीन चंबा-क्लीन चंबा व तंबाकू मुक्त का संदेश देने को लेकर हाफ मैराथन रेस का आयोजन 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा    28-07-2023

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला-2023 के उपलक्ष पर आज जिला मुख्यालय में हाफ मैराथन रेस का आयोजन किया गया। इसका आयोजन  जिला प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग व एथलेटिक एसोसिएशन चंबा के सहयोग से करवाया गया।

मैराथन रेस मिलेनियम गेट से शुरू होकर करियां तथा वापिस करियां से मिलेनियम गेट चंबा में संपन्न हुई। इसमें पुरुष और महिला वर्ग में लगभग तीन सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले विजेताओं को जिला प्रशासन की ओर से 8000, 6000 व 4000 की नगद राशि व मेडल देकर सम्मानित किया गया। 

मैराथन ग्रीन चंबा-क्लीन चंबा व तंबाकू  मुक्त चंबा के विषय पर आयोजित की गई थी । हाफ मैराथन आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य चंबा के जन-जन को सफाई व हरियाली को लेकर प्रेरित करना तथा समाज के हर वर्ग को मुख्यता युवा को तंबाकू के गंभीर दुष्प्रभाव के बारे में अवगत करवाना है।

इस कार्यक्रम में कैच प्रोजेक्ट प्रीवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन विभाग  डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा की ओर से सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट व रिफ्रेशमेंट उपलब्ध करवाई गई।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य विभाग डॉ करण हितेषी,अध्यक्ष डिस्टिक एथलेटिक एसोसिएशन शौकत अली,जनरल सेक्रेटरी डीडीए उमेश चौना,जॉइंट सेक्रेटरी  मोहम्मद याकूब, कमलजीत सिंह, राजेश शर्मा ,केवल कृष्ण ,दिलीप बेदी, राकेश सूरी, करण व उमेश कुमार सहित अन्य  उपस्थित रहे। 

महिला वर्ग में गर्गी शर्मा प्रथम, सुनीता द्वितीय जबकि तनिष्का तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह पुरुष वर्ग में मनीष चंदेल प्रथम स्थान, शेर सिंह द्वितीय स्थान पर और विक्रम तृतीय स्थान पर रहा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow