माता पद्मावती कॉलेज में INSCOL चंडीगढ़ ने नर्सिंग छात्राओं को CPR व PLS का दिया प्रशिक्षण

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन में INSCOL चंडीगढ़ द्वारा कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन व (CPR) बाल चिकित्सा जीवन समर्थन (Pediatric Life Support) विषय पर मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन ....

May 7, 2024 - 21:20
 0  6
माता पद्मावती कॉलेज में INSCOL चंडीगढ़ ने नर्सिंग छात्राओं को CPR व PLS का दिया प्रशिक्षण

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन    07-05-2024

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन में INSCOL चंडीगढ़ द्वारा कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन व (CPR) बाल चिकित्सा जीवन समर्थन (Pediatric Life Support) विषय पर मंगलवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

CPR और PLS एक आपातकालीन तकनीक (Emergency Technique) है, जिसके जरिए व्यक्ति की सांस या दिल की धड़कन रुक जाती है या दिल का दौरा रुक जाने पर उस व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। इस कार्यक्रम में कॉलेज की बी.एससी (B.Sc) की लगभग 60 छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। 

 इस दौरान छात्राओं को अग्रिम डमी के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। INSCOL के शिक्षक राहुल और नैंसी ने बताया कि INSCOL एक ऐसी संस्था है, जो एडवांस नर्सिंग प्रोग्राम (Advanced Nursing Program) का प्रशिक्षण प्रदान करवाती है। 

उन्होंने कहा कि INSCOL अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन (AHR) से संबंधित एक एजेंसी है, जो अलग-अलग मेडिकल प्रोफेशन जैसे कि पैरामेडिकल, डेंटल, फार्मासिस्ट को प्रशिक्षण देती हैं। 

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य नर्सिंग का आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने तथा किसी व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ने पर उसकी जान बचाई जा सकती है। इस मौके पर कॉलेज चेयरमैन अनिल जैन, सेक्रेटरी सचिन जैन, कॉलेज प्रधानाचार्य रीजी गर्वीगीस तथा कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow