कुल्लू में जोरदार धमाका, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग 

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में दोपहर बाद करीब 2:00 बजे के आसपास एक जोरदार धमाका हुआ। धमाका जिला मुख्यालय के साथ भुंतर, मौहल, खराहल सहित पूरे इलाके में सुनाई दिया। धमाका इतना तेज था कि लोगों के घर तक हिल गए

Apr 3, 2024 - 16:50
 0  322
कुल्लू में जोरदार धमाका, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू    03-04-2024

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में दोपहर बाद करीब 2:00 बजे के आसपास एक जोरदार धमाका हुआ। धमाका जिला मुख्यालय के साथ भुंतर, मौहल, खराहल सहित पूरे इलाके में सुनाई दिया। धमाका इतना तेज था कि लोगों के घर तक हिल गए। ऐसे में कई लोग अपने घर से भी बाहर निकल आए। 

दहशत के बीच लोगों को इस धमाके का कोई पता नहीं लग पाया। घाटी के लोग इधर-उधर फोन कर इस बारे एक-दूसरे से जानकारी लेते रहे। वहीं सुरक्षा एजेंसियां भी इसका पता लगाने में जुट गई हैं। चर्चा है कि जब धमाका किसी सुपरसोनिक लड़ाकू विमान की वजह से हुआ। 

सुपरसोनिक लड़ाकू विमान जब ध्वनि की गति से तेज उड़ता है तो उसकी अधिकतम गति से हवा में विस्फोट होता है। एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि एयरफोर्स का अभ्यास चल रहा है। इस कारण फाइटर जेट के उड़ने से यह धमाका हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow