क्रिप्टोकरेंसी ठगी : महिला सहित चार कारोबारियों से 32 लाख रुपये की ठगी

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में क्रिप्टोकरेंसी ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। थाना सदर क्षेत्र में ताजा मामले में एक महिला सहित चार कारोबारियों से 32 लाख रुपये की ठगी

Apr 26, 2024 - 20:34
 0  38
क्रिप्टोकरेंसी ठगी : महिला सहित चार कारोबारियों से 32 लाख रुपये की ठगी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     26-04-2024

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में क्रिप्टोकरेंसी ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। थाना सदर क्षेत्र में ताजा मामले में एक महिला सहित चार कारोबारियों से 32 लाख रुपये की ठगी हुई है। पीड़ित बलविंदर कुमार ने इसकी शिकायत शिमला सदर थाना में दर्ज करवाई है। इनमें शहर के ही एक दंपती पर पैसों को हड़पने के आरोप लगे हैं। 

प्रारंभिक जांच के मुताबिक अप्रैल 2020 में ठगी का यह खेल शुरू हुआ था। शहर के ही एक दंपती एजेंट ने अलग-अलग आईडी बनाकर 11 माह में पैसा दोगुना होने का लालच देकर निवेश करवाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ठगी का यह मामला लक्कड़ बाजार क्षेत्र का है।

पुलिस को दी शिकायतों में बलविंदर ने बताया कि कोरोना काल में एजेंटों ने क्रिप्टोकरेंसी में पैसे दोगुना करने का झांसा दिया। दोनों ने बताया कि निवेश करने पर पैसे डबल होंगे। ग्यारह माह की अवधि के भीतर 200 प्रतिशत रिटर्न का प्रलोभन दिया गया। इस बीच झांसे में आकर बलविंदर ने वर्चुअल करेंसी (कोर्वियो कॉइन) में 9 लाख का निवेश किया। 

इसके अलावा राकेश ने 10 लाख, गौरव ने 8 लाख और गायत्री ने भी 5 लाख निवेश किए थे। दंपती अब उनका फोन नहीं सुन रहा है। एएसपी नवदीप सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर सदर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow