आरओ और एसपी ने जांची मतगणना केंद्रों की तैयारियां, जांचे स्ट्रांग रूम

रिटर्निंग अधिकारी 04-शिमला (अ.जा.) संसदीय क्षेत्र एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने आज यहाँ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला तथा राजकीय डिग्री कॉलेज संजौली  में 04 जून 2024 को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना संबंधी तैयारियों का जायजा लिया और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया

Jun 2, 2024 - 21:31
 0  6
आरओ और एसपी ने जांची मतगणना केंद्रों की तैयारियां, जांचे स्ट्रांग रूम

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    02-06-2024

रिटर्निंग अधिकारी 04-शिमला (अ.जा.) संसदीय क्षेत्र एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने आज यहाँ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला तथा राजकीय डिग्री कॉलेज संजौली  में 04 जून 2024 को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना संबंधी तैयारियों का जायजा लिया और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। 

अनुपम कश्यप ने अधिकारियों को मतगणना केंद्र पर सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पोर्टमोर स्कूल में शिमला संसदीय क्षेत्र के पोस्टल बैलट और ईटीपीबीएस की गिनती की जाएगी। इसके साथ ही पोर्टमोर स्कूल में शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र के मतों की भी गिनती की जाएगी। 

उन्होंने अधिकारियों को मतगणना केंद्र पर बिजली, पानी और मतगणना कर्मियों के लिए अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक के साथ मतदान केंद्र तक पहुँचने के सभी मार्गों का भी निरीक्षण किया।

संजीव कुमार गांधी ने मतगणना केंद्र पर कानून व्यवस्था बनाये रखने व सुरक्षा संबंधी निर्देश जवानों को दिए।  इस दौरान अन्य प्रशासनिक अधिकारी व निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow