माइक्रो ऑब्जर्वरों को बताया कि दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं को घर पर कैसे डलवाएं वोट

दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं को उनके घर जाकर मतदान करवाने की देखरेख करने वाले माइक्रो ऑब्जर्वरों को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के नियमों की जानकारी प्रदान करने के लिए बिपाशा सदन मंडी में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में केन्द्र सरकार के 170 कर्मचारियों ने भाग लिया

Apr 10, 2024 - 19:50
 0  20
माइक्रो ऑब्जर्वरों को बताया कि दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं को घर पर कैसे डलवाएं वोट
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  10-04-2024
दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं को उनके घर जाकर मतदान करवाने की देखरेख करने वाले माइक्रो ऑब्जर्वरों को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के नियमों की जानकारी प्रदान करने के लिए बिपाशा सदन मंडी में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में केन्द्र सरकार के 170 कर्मचारियों ने भाग लिया। 
बता दें कि यह माइक्रो आब्जर्वर घर पर किए जाने वाले मतदान के दौरान पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित रहेंगे। मंगलवार को विपाशा सदन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मोबाइल पोलिंग पार्टियों में नियुक्त होने वाले 310 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया था। मोबाइल पार्टियां 21 मई से लेकर 29 मई तक दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं को उनके घर पर जाकर उनसे मतदान करवाएंगी। 
इस पूरी प्रक्रिया दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। नायब तहसीलदार राजेश जोशी और हरनाम सिंह ने माइक्रो आब्जर्वर को घर पर वोट डालने की प्रक्रिया बताई। उन्होंने पर्यवेक्षकों से आग्रह किया कि वह चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाएं। उन्होंने बताया कि दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के वोट उनके घर पर माइक्रो पर्यवेक्षकों की देखरेख में डाले जाएंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow