ब्रेकिंग न्यूज़ : कोल डैम में फंसे 10 लोग , एनडीआरएफ ने शुरू किया रैस्क्यू ऑपरेशन

मंडी और बिलासपुर जिले की सीमा पर बने 800 मैगावाट क्षमता के एनटीपीसी के कोल बांध के जलाशय में 10 लोग फंस गए हैं। इनमें पांच वन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी और पांच स्थानीय लोग शामिल

Aug 21, 2023 - 00:00
Aug 21, 2023 - 00:01
 0  17
ब्रेकिंग न्यूज़ : कोल डैम में फंसे 10 लोग , एनडीआरएफ ने शुरू किया रैस्क्यू ऑपरेशन


यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  21-08-2023

मंडी और बिलासपुर जिले की सीमा पर बने 800 मैगावाट क्षमता के एनटीपीसी के कोल बांध के जलाशय में 10 लोग फंस गए हैं। इनमें पांच वन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी और पांच स्थानीय लोग शामिल हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन ने सलापड़ से एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना कर दी है। सीआईएसएफ और हिमाचल पुलिस के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। 
डीसी मंडी अरिंदम चौधरी , डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार और एडीएम अमर सिंह नेगी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वन विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी स्थानीय लोगों के साथ मोटर बोट पर सतलुज नदी में बहकर आई लकड़ी का जायजा लेने गए थे। वापसी पर मोटर बोट के नीचे अचानक लकड़ी फंस गई। 
इससे मोटर बोट जलाशय के बीच में अटक गई। एनडीआरएफ ने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अंधेरे की वजह से रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है। 
एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने यंगवार्ता को बताया कि वन विभाग के कर्मचारी स्थानीय लोग हाड़ाबोई के आसपास कोल डैम के जलाशय में फंस गए हैं उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान के लिए एनडीआरएफ की मदद से शुरू कर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow