राहत राशि बाँटने में भाई भतीजावाद कर रही सरकार , असल प्रभावितों को नहीं मिल रही मदद : जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दी गई आपदा राहत का पैसा सरकार पात्र प्रभावितों में बांटे। आपदा प्रभावितों के साथ राजनीति दुखद

Aug 5, 2023 - 19:54
 0  21
राहत राशि बाँटने में भाई भतीजावाद कर रही सरकार , असल प्रभावितों को नहीं मिल रही मदद : जयराम ठाकुर
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  05-08-2023
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दी गई आपदा राहत का पैसा सरकार पात्र प्रभावितों में बांटे। आपदा प्रभावितों के साथ राजनीति दुखद है। उन्होंने कहा कि कई जगह से ऐसी बातें सामने आई है कि अपने चहेतों को आपदा में नुकसान न होने के बाद भी उन्हें आपदा राहत तहत आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। जबकि पात्र प्रभावितों को केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई सहायता नहीं पहुंच पाई है। उन्होंने कहा कि सरकार आपदा राहत में दलगत राजनीति से ऊपर उठे। दल विशेष से संबंधित न होने की वजह से लोगों को आपदा राहत राशि न मिल पाना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए अलग तरीक़ा निकाले। केंद्र सरकार द्वारा भेजे गये पैसे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। 
 
 
सरकार इस तरह के कार्यों पर नियंत्रण लगाए। अब तक जो करना था कर लिया। अब नेताओं के परिजनों और बेटे बेटियों से आपदा राहत के लिए नकद धनराशि बंटवारा बंद करिए, केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई आपदा राहत राशि में प्रदेश सरकार भी योगदान करे। अभी भी बहुत से लोगों को राहत नहीं मिल पाई है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम भी प्रदेश के हित के लिये ही काम करते हैं। आपदा आई विपक्ष का नेता होने के बाद भी मैं तीन तीन बार दिल्ली गया। केंद्रीय नेताओं के सामने प्रदेश के वास्तविक हालात रखे और उनसे मदद करने का आग्रह किया। केंद्र सरकार ने तत्काल मदद की। आपदा राहत का एडवांस फंड जारी कर दिया। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी हिमाचल आये और नेशनल हाईवे को सही करवाने के साथ साथ नेशनल हाईवे के एक किलो मीटर की परिधि में आने वाले स्टेट हाईवे और बह गए और क्षतिग्रस्त हुए पुलों को भी सही करवाने की घोषणा की। 
 
 
उन्होंने कहा कि इससे पहले कोई भी विपक्ष जा नेता इस तरह से प्रदेश के लिए दिल्ली में जाकर मदद जा का प्रयास नहीं किया। नेता प्रतिपक्ष ने आज मंडी के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री भी प्रदान की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूरे प्रदेश में आपदा आई, लोगों का बहुत नुकसान हुआ है। आपदा में राहत करने की बजाय प्रदेश सरकार में बैठे लोगों ने इसे भी राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया और आरोप लगाया कि सिराज में नेता प्रतिपक्ष की वजह से आपदा आई। अगर ऐसा है तो प्रदेश में बाक़ी जगह किसकी वजह से आपदा आई, यह भी आरोप लगाने वाले लोगों को बताना पड़ेगा। 
 
 
उन्होंने कहा जो चाहे, जैसी चाहे, जांच करवा ले लेकिन इस तरह के आरोप लगाने की राजनीति न करे। ऐसे वक़्त में सरकार की तरफ से आपदा प्रभावितों को राहत देने के प्रयास होने चाहिए उन पर राजनीति के नहीं। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कई साथियों ने थुनाग में हुए नुकसान की वीडियो देखी तो उन्होंने मुझे ख़ुद संपर्क किया और आपदा प्रभावितों के मदद की इच्छा जताई। मैंने व्यक्तिगत स्तर पर भी प्रभावितों के मदद के लिए संपर्क किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी मुझे फोन करके मदद करने की इच्छा जताई। लोगों द्वारा दी गई मदद को हमने प्रदेश के लोगों में वितरित किया है। 
 
 
पण्डोह, बालीचौकी में शुक्रवार को 13 प्रभावितों को राहत सामग्री दी गई थी आज जंजैहली में पचास प्रभावित परिवारों को आज राहत सामग्री दी गई है। नेता प्रतिपक्ष ने आगे भी अपनी प्रभावित परिवारों के सहयोग के लिए प्रयत्न करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुलजारी लाल, पीतांबर, महामंत्री सेराज मंडल टीकम, भीष्म, सीडी कॉपरेटिव सोसायटी चेयरमैन कमल राणा, जिला परिषद सदस्य खीम दासी , पंचायत प्रधान थुनाग धनेसर पंचायत प्रधान तुंगा धार हेमराज अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow