ढली मंडी मे 600 रुपए प्रति बिका चैरी बॉक्स,अच्छे दाम मिलने से बागबानों के खिले चेहरे 

May 9, 2024 - 20:08
 0  12
ढली मंडी मे 600 रुपए प्रति बिका चैरी बॉक्स,अच्छे दाम मिलने से बागबानों के खिले चेहरे 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    09-05-2024

राजधानी शिमला की ढली सब्जी मंडी में रसीली चैरी की धूम है बाग़बानों को चैरी के अच्छे दाम मिलने से बाग़बानों के चेहरे खिले हुए है वीरवार को राजधानी शिमला की ढली मंडी मे बाग़बानों की चैरी के प्रति बॉक्स 350 रुपए से 600 रुपए बिकी।

वहीं हॉफ बॉक्स 150 से 450 रुपए तक बिका। बाग़वानों को फ़सल के अच्छे दाम मिलने के बाद बागवानों की चांदी हो गई है. चैरी की शुरुआत धन्नापनी से हुई थी . शिमला के कम ऊँचाई वाले क्षेत्रों के अब  ऊपरी क्षेत्रों से भी चैरी आना शुरू हो चुकी है।

ढली सब्जी मंडी के दुकानदार यशवंत शर्मा ने बताया कि आज चैरी का छोटा बॉक्स 150 से 450 रूपये के दाम पर बिका है। वहीं बड़ा बॉक्स 350 से 600 रुपए तक बिका है. मौजूदा समय में चैरी की आमद करीब 3 हजार बॉक्स की है. आगामी एक सप्ताह में यह आमद 10 हजार बॉक्स तक जा सकती है.

इसके बाद ही चैरी का सीजन पूरी तरह से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में चैरी की सप्लाई मुंबई, बैंगलोर और कोलकाता के लिए हो रही है. अभी मंडी में करीब 3 हजार बक्सों की आमद है.

आगामी एक सप्ताह में चैरी का सीजन पूरी तरह से शुरू हो जाएगा और प्रतिदिन करीब 10 हज़ार बॉक्स मंडी में पहुंचेंगे. आमद के बढ़ने के बाद चैरी की सप्लाई हैदराबाद और गोवा के लिए भी शुरू कर दी जाएगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow