पुलिस ने चिट्टे के मुख्य सप्लायर को पंजाब के मोहाली से किया गिरफ्तार  

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला सोलन पुलिस की विशेष टीम ने चिट्टे के मुख्य सप्लायर को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस आरोपी के संपर्क में प्रदेश के 80 से ज्यादा युवा थे, जो चिट्टे की सप्लाई करते थे

May 9, 2024 - 20:03
 0  44
पुलिस ने चिट्टे के मुख्य सप्लायर को पंजाब के मोहाली से किया गिरफ्तार  

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन     09-05-2024

प्रदेश में नशे की तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला सोलन पुलिस की विशेष टीम ने चिट्टे के मुख्य सप्लायर को पंजाब के मोहाली से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस आरोपी के संपर्क में प्रदेश के 80 से ज्यादा युवा थे, जो चिट्टे की सप्लाई करते थे। 

पुलिस ने यह कार्रवाई पकड़े गए शिमला जिले के दो युवकों से पूछताछ के आधार पर की है। 3 मई को पुलिस को सूचना मिली कि एक टैक्सी नंबर कार धर्मपुर से सोलन की तरफ आ रही है, जिसमें शिमला निवासी रमन रवि वर्मा और रवि शर्मा सवार थे। 

पुलिस टीम ने टैक्सी को शमलेच-आंजी पुल पर रोका और कार सवार युवकों रमन रवि वर्मा (26) निवासी नजदीक तिब्बतियन मोनेस्ट्री धार संजौली शिमला और रवि शर्मा (31) निवासी भट्ठाकुफर चमियाना से करीब 9 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपियों ने सप्लायर से पिछले एक महीने में ही 3 लाख रुपये से ज्यादा की चिट्टा की खरीद फरोख्त की है और ये पिछले कुछ समय से इस तस्करी में संलिप्त हैं। आरोपी तस्करी में पहले भी संलिप्त रहे है। थाना चंडी मंदिर हरियाणा और थाना खरड़ पंजाब में चिट्टा तस्करी का एक-एक मामला दर्ज है।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow